पटना: कड़ाके की ठंड के बीच सुपर हॉट एकट्रेस काजल रघवानी के साथ इन दिनों अभिनेता जय यादव का रोमांस चर्चे में है. दोनों के रोमांस की फोटो भी तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें जय यादव, काजल राघवानी के साथ इश्क फरमाते नजर आ रहे हैं. उनके फैंस इन तस्वीरों पर जमकर कमेंट और लाइक्स की बौछार कर रहे हैं. बता दें कि काजल राघवनी और जय यादव की ये तस्वीरें उनकी अपकमिंग फिल्म "तुझको ही दुल्हा बनाउंगी" के सेट की है, जहां दोनों अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं.
फिल्म के सेट से सामने आई तस्वीर: इस वायरल तस्वीर को लेकर जय यादव ने कहा कि काजल राघवानी इंडस्ट्री की काबिल अदाकारा हैं. दोनों को साथ में काम करने में काफी अच्छा लग रहा है. अभी जो तस्वीरें लोगों के सामने आ रही हैं, वह उनके फिल्म के रोमांस सिक्वेंस से है. एक्टर ने कहा काजल के साथ रोमांस सिक्वेंस करना बेहद खास रहा. यह फिल्म उन लोगों के लिए खास है और दर्शकों का भी इस फिल्म से काफी मनोरंजन होगा. फिल्म के निर्माता नवीन कुमार शर्मा हैं.
कब रिलीज होगी ये फिल्म: यह फिल्म समाज में बदल रहे शादी के ट्रेंड पर आधारित है. लोग अपने पसंद से शादी कर रहे हैं, यह तमाम चीजें इस फिल्म के अंदर देखने को मिलेगा और एक से बढ़कर एक हिट गाने भी इसमें है. काजल राघवानी को साड़ी में देखकर उनके फैंस दीवाने हो गए हैं. यह फिल्म बड़े पैमाने पर तैयार की जा रही है. दर्शकों को इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है. बताया जा रहा है कि ये फिल्म मार्च में रिलीज होगी और सभी छोटे बड़े सिनेमा घरों में एक साथ रिलीज की जाएगी. जय यादव और काजल राघवानी के साथ अवधेश मिश्रा, राम सुजान सिंह, बीना पांडे, राहुल श्रीवास्तव, शिव कुमार, बबलू खान, कृष्णा कुमार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.