पटना/सिवान: अभिनेता सोनू सूद ने एक बार फिर से अपनी दरियादिली का परिचय दिया है. इस बार सोनू सूद सिवान के जीरादेई प्रखंड के बनथू श्रीराम गांव की रहने वाली प्रियांशु (Divyang Girl Child Priyanshu Kumari) के मदद के लिए आगे आए हैं. सोनू सूद ने ट्विटर के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा की "चलिए अब दोनो पैरों से नई शुरुआत करें. सामान बंधिए प्रियांशु".
यह भी पढ़ें: पढ़ाई का ऐसा जुनून और कहां: 2KM तक एक पैर से उछलते हुए स्कूल जाती है 11 साल की प्रियांशु कुमारी
एक पैर पर कूदकर जाती है स्कूल : गौरतलब है कि जीरादेई प्रखंड के राम गांव की निवासी प्रियांशु का एक पैर नहीं है. बावजूद इस अपंगता के प्रियांशु ने हार नहीं मानी और एक पैर पर कूदते हुए करीब 2 किमी दूर अपने स्कूल रोज पढ़ने के लिए जाती है. हर दिन उसे एक पैर पर स्कूल जाते देख दूसरे लोग भी आश्चर्यचकित हो जाते है. उसके पिता खेती का काम करते हैं और घर मे मां खाना बनाती है. वहीं प्रियांशु कुमारी पढ़ लिख कर डॉक्टर बनना चाहती है. ऐसे में अब सोनू सूद प्रियांशु की मदद के लिए आगे आए हैं.
यह भी पढ़ें: VIDEO: 500 मीटर तक पगडंडियों पर एक पांव से स्कूल जाती है 10 साल की सीमा
जन्म से ही काम नहीं करता बायां पैर: जन्म से ही प्रियांशु का बायां पैर काम नहीं करता था. इसके बावजूद उसके पढ़ने की ललक कभी कम नहीं हुई. प्रियांशु एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ती है. वह 5वीं क्लास की छात्रा है. प्रियांशु के परिवार के पास जब मदद की खबर पहुंची तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्हें उम्मीद जगी है कि अब आने वाले समय में 11 साल की प्रियांशु अपने दोनों पैरो से चल सकेगी. प्रियांशु के एक पैर से स्कूल जाने का वीडियो सामने आने के बाद कई लोगों ने सोनू सूद से मदद करने की अपील की थी.