पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती अभी जा रही है. एनडीए और महागठबंधन में कांटे की टक्कर चल रही है. इसी बीच मुख्यमंत्री आवास में गतिविधि बढ़ने लगी है. नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है.
सीएम नीतीश कुमार के आवास पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव और जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह पहुंचे हुए हैं. बीजेपी और जडीयू की कोर टीम के नेता अब मुख्यमंत्री आवास में जो विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आए हैं, उस पर अब मंथन करेंगे.
नेताओं के बीच बयानबाजी तेज
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. हालांकि अधिकांश सीटों पर उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आ चुका है. पर महागठबंधन और एनडीए को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलता दिख रहा है. वहीं, नेताओं की ओर से मतगणना और सीएम बनाने को लेकर बयानबाजी तेज है.