ETV Bharat / state

पटना: JDU में दरार, नीतीश सरकार के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा - JDU नेता कन्हाई पटेल ने किया नेतृत्व

कल तक कंधे से कंधे मिलाकर चलने वाले कार्यकर्ता, आज नीतीश कुमार के खिलाफ बगावत करते दिखे.

प्रदर्शन करते जेडीयू कार्यकर्ता
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 11:57 PM IST

पटना: बढ़ते अपराध को लेकर जेडीयू कार्यकर्ताओं ने अपनीही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. हाथ पोस्टर लेकर कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार के खिलाफ प्रदर्शन किया.


गौरतलब है कि,सुशासन राज कही जाने वाली सरकार पर खतरा मंडरा रहा हैं. कल तक सरकार के गुणगानण करने वाले कार्यकर्ता आज नाराज दिख रहे हैं. नाराज कार्यकर्ताओं ने बिहार में बढ़ रहे अपराधों पर विरोध मोर्चा निकाला.

कार्यकर्ताओं के साथ जेडीयू प्रदेश सचिव


बढ़ रहे अपराध
विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं का कहना है कि, सूबे में लूट,हत्या,बालात्कार,डकैती और चोरी जैसे अपराधों में काफी बढ़ोतरी हुई है. राज्य सरकार और प्रशासन अपराधियों के संरक्षण में है. वहीं मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कार्यकर्ताओं ने बोला, नीतीश सरकार अपराधियों के सामने बौनी साबित हो रही है. राज्य में एक बार फिर जंगल राज लौट आया है.
JDU नेता कन्हाई पटेल ने किया नेतृत्व
जेडीयू के वरिष्ठ नेता कन्हाई पटेल के नेतृत्व में मनोज कमलिया स्टेडिम में प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन में जेडीयू के दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए थे. इनका कहना है कि, हम जेडीयू के सिपाही हैं. और अपने मुखिया नीतीश कुमार से मंगल राज की स्थापना की मांग कर रहे हैं. प्रतिदिन हो रहे अपराध से जनता त्रस्त हो चुकी है. सरकार प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दें. ताकि अपराध और अपराधियों पर अंकुश लग सके.

पटना: बढ़ते अपराध को लेकर जेडीयू कार्यकर्ताओं ने अपनीही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. हाथ पोस्टर लेकर कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार के खिलाफ प्रदर्शन किया.


गौरतलब है कि,सुशासन राज कही जाने वाली सरकार पर खतरा मंडरा रहा हैं. कल तक सरकार के गुणगानण करने वाले कार्यकर्ता आज नाराज दिख रहे हैं. नाराज कार्यकर्ताओं ने बिहार में बढ़ रहे अपराधों पर विरोध मोर्चा निकाला.

कार्यकर्ताओं के साथ जेडीयू प्रदेश सचिव


बढ़ रहे अपराध
विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं का कहना है कि, सूबे में लूट,हत्या,बालात्कार,डकैती और चोरी जैसे अपराधों में काफी बढ़ोतरी हुई है. राज्य सरकार और प्रशासन अपराधियों के संरक्षण में है. वहीं मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कार्यकर्ताओं ने बोला, नीतीश सरकार अपराधियों के सामने बौनी साबित हो रही है. राज्य में एक बार फिर जंगल राज लौट आया है.
JDU नेता कन्हाई पटेल ने किया नेतृत्व
जेडीयू के वरिष्ठ नेता कन्हाई पटेल के नेतृत्व में मनोज कमलिया स्टेडिम में प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन में जेडीयू के दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए थे. इनका कहना है कि, हम जेडीयू के सिपाही हैं. और अपने मुखिया नीतीश कुमार से मंगल राज की स्थापना की मांग कर रहे हैं. प्रतिदिन हो रहे अपराध से जनता त्रस्त हो चुकी है. सरकार प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दें. ताकि अपराध और अपराधियों पर अंकुश लग सके.

Intro:बिहार में बहार है-नीतीशे कुमार है,शुशाशन राज्य में शुशाशन का कानून चलाने बाले बिहार के मुखिया यानी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विरोध कोई और नही बल्कि उन्ही के पार्टी के कार्यकर्ता कर रहे है।कल तक सुशाशन के नाम जपने बाले कार्यकर्ता आज बिहार में फैले जंगल राज्य कुसाशन के विरोध मोर्चा निकाल दिया है।गौरतलब है कि सुवे में बढ़ते अपराध से भयबित जेडीयू कार्यकर्ता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि जँहा सुशाशन में मंगल राज होना चाहिये था वहाँ आज कुसाशन में जंगल राज शुरू हो गया।प्रतिदिन सुवे में लूट,हत्या,बलात्कार,डकैती, चोरी से जनता परेसान हो गई है अपराधी के संरक्षण में चल रहे सरकार और प्रसाशन अपराधी के संरक्षण में चल रहे है अपराधियो के सामने सरकार प्रसाशन बौनी सावित हो रही है।सरकार में जितने भी पदाधिकारी है वो सब खामोश हो गये है जिसका भरपूर फायदा अपराधी उठा रहे है।इसलिय जेडीयू के सिपाही कार्यकर्ता अपने मुखिया नीतीश कुमार से मांग करती है कि सुवे में मंगल राज स्थापना हो,अपराध और अपराधी दोनों खत्म हो नही तो जनता त्रस्त होकर सत्ताहीन कर देगी जिसका जवाब हमारे मुखिया नीतीश कुमार को देना होगा।ये बात जेडीयू के दर्जनों कार्यकर्ता जेडीयू के वरिष्ठ नेता कन्हाई पटेल के नेतृत्व में मनोज कमलिया स्टेडिम में अपने ही सरकार के खिलाफ में प्रदर्शन के दौरान कहा ।


Body:स्टोरी:-जेडीयू कार्यकर्ताओ का विरोध।
रिपोर्ट:-पटना सिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-03-08-019.
एंकर:-पटना सिटी,सरकार के खिलाफ विपक्षियों पार्टियों को प्रदर्शन,धरना या पुतला फूंकते तो आपने देखा होगा,लेकिन सत्ता में रहने के बाबजूद सत्ताधारी के कार्यकर्ता खुद अपने मुखिया के खिलाफ मोर्चा खोला यह आप शायद ही देखा या सुना होगा।कल तक कंधे से कंधे मिलाकर चलने बाले कार्यकर्ता नीतीश कुमार के खिलाफ बगावत कर दिया है क्योंकि सुवे में लगातार लूट,हत्या,बलात्कार,चोरी,डकैती की घटना से पूरा जनता परेसान होकर त्राहि त्राहि कर रही है और सत्ता में चूर सत्ताधारी जनता की सुध लेने के बजाय खुद खामोश वैठी है,प्रसाशन भी अपराध और अपराधी के आगे बौनी सावित हो रही है।यह बात पटना साहिब विधान सभा के जेडीयू के कार्यकर्ता कन्हाई पटेल ने अपने दर्जनों कार्यकर्ताओ के साथ सुवे में बढ़ते अपराध के विरुद्ध मनोज कमलिया स्टेडियम के पास अपने ही सरकार और मुखिया नीतीश कुमार से मांग किया कि सुशाशन में मंगल राज कायम करे,जनता की सुरक्षा करे,पुलिस को अपराध पर अंकुश लगाकर अपराधियो को कड़ी से कड़ी सजा दिलाये नही तो वो दिन दूर नही की जनता आप को सत्ताहीन कर देगी।
बाईट(कन्हाई पटेल-जेडीयू कार्यकर्ता)


Conclusion:जेडीयू कार्यकर्ताओ का विरोध।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.