पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादवन ने महागठबंधन की बैठक के बाद संगठन स्तर पर आरजेडी को मजबूत करने के लिए सक्रिय होते दिखाई दिए. सोमवार को उन्होंने पार्टी के उपाध्यक्षों के साथ बैठक की. इस बैठक में जहां उन्होंने अपनी धन्यवाद यात्रा को लेकर चर्चा की, तो वहीं आगे की रणनीति तैयार पर भी बात की.
जानकारी मुताबिक, बैठक में आरजेडी का युवाओं को लेकर उठाया गया एजेंडा कायम रखने पर विस्तार से चर्चा हो रही है. प्रदेश में बेरोजगारी, उद्योग धंधों और पलायन की समस्या को लेकर चर्चा की जा रही है. वहीं, किसान आंदोलन के लिए पार्टी भविष्य में क्या कुछ कदम उठाएगी, इसपर समीक्षा हो रही है.
एक्टिव मोड में तेजस्वी
दिल्ली से लौटने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ताबड़तोड़ बैठकें कर रहे हैं. 10 जनवरी को महागठबंधन की बैठक में राजद, वाम दल और कांग्रेस ने सरकार को घेरने के लिए रणनीति बनाई है. तेजस्वी के नेतृत्व में चुनाव के बाद भी महागठबंधन का एक्टिव होना सरकार के लिए कहीं ना कहीं खतरे की घंटी है. विशेष तौर पर तेजस्वी यादव के लगातार एक्टिव होने से राजद और महागठबंधन के अन्य दल भी विपक्ष की अपनी भूमिका में नजर आ रहे हैं.
देखें वीडियो : 56 दिन बाद 'दोस्त और दुश्मन' में उलझे 'दबाव' वाले मुख्यमंत्री
महागठबंधन की बैठक के बाद तेजस्वी प्रदेश उपाध्यक्षों के साथ बैठक कर रहे हैं और उसके बाद 16 जनवरी को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक भी होनी है. राजद के प्रदेश प्रवक्ता शक्ति यादव कहते हैं कि संगठन को मजबूत करने के लिए प्रदेश उपाध्यक्षों की बैठक के बाद प्रदेश कार्यसमिति की बैठक भी होगी. इसमें तेजस्वी यादव के धन्यवाद यात्रा का कार्यक्रम तय होगा. साथ ही संगठन को कैसे मजबूत किया जाए और समाज के सभी वर्ग के लोगों को किस तरह संगठन में महत्वपूर्ण भूमिका मिले. इसपर भी चर्चा हो रही है.
यह भी पढ़ें : खरमास खत्म होने को बचे चंद दिन, सक्रिय मोड में दिख रहे तेजस्वी
'जिस तरह से चुनाव हुए, तेजस्वी जी ने जिस तरह बागडोर संभाली, वो काबिल-ए-तारीफ है. जनता से मिले आपार समर्थन ने बता दिया कि जनता उनपर विश्वास कर रही है.'-श्याम रजक, वरिष्ठ नेता आरजेडी
विपक्ष के नेता की भूमिका के अलावा राष्ट्रीय जनता दल की ओर से तेजस्वी की प्रस्तावित धन्यवाद यात्रा का कार्यक्रम मकर संक्रांति के बाद जारी होगा. इसके जरिए तेजस्वी कई जगहों पर जनता को चुनाव में समर्थन के लिए धन्यवाद देंगे. सरकार की खामियों को उजागर करेंगे. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का समर्थन भी तेजस्वी को भरपूर मिलता हुआ दिख रहा है.