पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू को अपेक्षा अनुसार रिजल्ट न मिला. पार्टी के विधायकों की संख्या घट गई और कई बड़े नेताओं को भी हार का सामना करना पड़ा. हार के कारणों की समीक्षा के बाद अब पार्टी कार्रवाई की तैयारी कर रही है.
युवा चेहरे को मिलेगा मौका
जदयू के नए प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा "विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन को लेकर लगातार हमलोग समीक्षा कर रहे हैं. समीक्षा में विधानसभा क्षेत्रों में जहां पार्टी का प्रदर्शन अच्छा नहीं हुआ और जिन नेताओं का प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा है ऐसे लोगों को चिह्नित किया गया है. ऐसे लोगों पर कार्रवाई होगी. पार्टी संगठन में युवा चेहरे को मौका दिया जाएगा."
क्या भितरघात करने वालों पर कार्रवाई होगी? इस सवाल पर कुशवाहा ने कहा "निश्चित तौर पर जिन्होंने पार्टी के लिए काम नहीं किया है उनके खिलाफ पार्टी कार्रवाई करेगी. नीतीश कुमार के सिद्धांत और नीति में जो लोग विश्वास करते हैं और पार्टी में आना चाहेंगे उनका स्वागत है."
यह भी पढ़ें- JDU में संगठन को मजबूत करने के लिए बड़े बदलाव की तैयारी
कई जिला अध्यक्षों पर गिर सकती है गाज
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा लगातार पार्टी कार्यालय में पिछले 4 दिन से समीक्षा कर रहे हैं. हर विधानसभा क्षेत्र की रिपोर्ट पार्टी ने तैयार की है. यह रिपोर्ट बूथ लेवल तक की है. उसके आधार पर अब पार्टी कार्रवाई करने वाली है. कई जिला अध्यक्षों पर गाज गिरना तय है.