पटना: बिहार में गन्ना उद्योग विभाग कुछ लोगों पर कार्रवाई के मूड में है. कार्रवाई उनपर होगी, जिन्होंने चीनी मिल और गन्ना उद्योग से जुड़े उद्योग के लिए जमीन आवंटित करवाई लेकिन उद्योग नहीं लगाया. बता दें कि काफी संख्या में ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने उद्योग के नाम पर जमीन तो ले ली लेकिन उद्योग नहीं लगाया. उद्योग विभाग में भी ऐसे कई मामले सामने आए थे.
यह भी पढ़ें- पूरे देश में भक्त कहीं भी मंगा सकेंगे पटना हनुमान मंदिर का नैवेद्यम लड्डू
आवेदन कर लिया जा सकता है जमीन
गन्ना उद्योग विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि गन्ना उद्योग विभाग की करीब 2200 एकड़ जमीन विभाग ने वापस ली है. जमीन को बियाडा को हैंडओवर कर दिया है. ताकि उद्योग लगाने के लिए अगर किसी को जमीन की आवश्यकता हो तो वह वहां पर आवेदन करके जमीन ले सकते हैं. वहीं मंत्री ने बताया कि जमीन वापस लेने के दौरान यह भी देखा गया कि काफी संख्या में ऐसे भी लोग हैं, जिन्होंने उद्योग लगाने के लिए जमीन लिया था, लेकिन उद्योग लगाने की वजह कुछ और काम कर रहे थे.
नए उद्योग लगाने के लिए सरकार कर रही है कार्य
'बिहार में नए उद्योग लगाने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है. उद्योग विभाग और गन्ना उद्योग विभाग में कार्य कर रहा है. आने वाले समय में बिहार में नए उद्योग लगेंगे और लोगों को अधिक से अधिक संख्या में रोजगार उपलब्ध हो सकेगा. ऐसे लोगों पर कार्रवाई होगी, जिन्होंने उद्योग के नाम पर जमीन तो ले ली, लेकिन उद्योग नहीं लगाया.' -प्रमोद कुमार, मंत्री, गन्ना उद्योग विभाग
लीगल टीम भेजेगी नोटिस
मंत्री प्रमोद कुमार ने बताया, हमारी लीगल टीम कार्य कर रही है. सभी की सूची तैयार की जा रही है. कौन-कौन से लोग कब से कब तक इस तरीके के कार्य किए हैं. लीगल टीम उन्हें नोटिस भेजेगी. जिसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी. विभाग के लोग इसमें लगे हुए हैं और कार्य काफी तेजी से चल रहा है. इस तरीके का लोग कार्य ना करें, इसको देखते हुए हमने यह फैसला लिया है कि उद्योग की जमीन केवल उद्योग में इस्तेमाल हो तो ज्यादा बेहतर है.
यह भी पढ़ें- बिहार में एक सप्ताह में 20 बच्चों की आग में जलकर हुई मौत
यह भी पढ़ें- बदरुद्दीन के बेटे को धर्म की आड़ में असम में कोई अशांति नहीं फैलाने देंगे- गिरिराज सिंह
यह भी पढ़ें- कोरोना जांच केन्द्रों पर बढ़ रही भीड़, ईटीवी भारत की अपील- 'दो गज दूरी, मास्क जरूरी'