नई दिल्ली/पटना: देश भर में कोरोना के कारण लॉक डाउन की घोषणा के बाद बिहार से बाहर फंसे बिहारी प्रवासी की समस्याओं पर कार्रवाई की गई. नई दिल्ली स्थित बिहार भवन के नियंत्रण कक्ष से 17,000 व्यक्तियों की समस्याओं पर कार्रवाई की गई. जिसमें से कई जगहों से अनुपालन करने का प्रतिवेदन भी प्राप्त किया गया.
बता दें कि 27 मार्च शुक्रवार को देश के अलग-अलग राज्यों में बिहार के प्रवासी श्रमिकों को सहयोग और सहायता पहुंचाने के लिए स्थानिक आयुक्त बिहार विपिन कुमार के आदेश पर बिहार भवन, नई दिल्ली में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. इस नियंत्रण कक्ष में शुक्रवार की शाम 7 बजे तक 537 फोन कॉल्स आये.
अलग-अलग राज्यों से मिली सूचनाएं
बताया जा रहा है कि नियंत्रण कक्ष में मुख्य रूप से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, केरल, महाराष्ट्र, गुजरात, आन्ध्र प्रदेश और तेलंगाना से सूचनाएं प्राप्त हुई. जिसपर आवश्यता अनुसार कार्रवाई की गई. स्थानिक आयुक्त ने बताया कि इन समस्याओं पर संबंधित राज्यों के वरीय पदाधिकारियों से बातचीत कर त्वरित और यथोचित कार्रवाई की गयी. वहीं, कई जगहों से अनुपालन करने का प्रतिवेदन भी प्राप्त हुआ है.
ये भी पढ़ें- कोरोना के बीच बर्ड फ्लू की मार, CM नीतीश कुमार ने की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक
जारी किया गया है हेल्प लाइन नंबर
लॉक डाउन के कारण बिहार भवन नियंत्रण कक्ष में फोन नंबर- 011-23792009, 011-23014326 और 011-23013884 स्थापित किया गया है. जिस पर कॉल्स, फैक्स, इंटरनेट और ईमेल की सुविधा है. इसमें तीन पालियों में पदाधिकारियों और कर्मियों की नियुक्ति की गयी है. इन नंबरों पर अत्यधिक काॅल आने के कारण शनिवार से इन नंबर पर दस हंटिंग लाइन सक्रिय रहेगा. बिहार के लोग जो देश के विभिन्न भागों में फंसे हुए हैं उनके लिये विपिन कुमार वहां के पदाधिकियों से बातचीत कर समस्याओं के समाधान की कोशिश करते हैं.