ETV Bharat / state

केके पाठक अभी ज्वाइन नहीं करेंगे ड्यूटी, फिर बढ़ाई छुट्टी, लौट सकते हैं इस दिन - केके पाठक छुट्टी

KK Pathak: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक अभी ड्यूटी ज्वाइन नहीं करेंगे. केके पाठक ने एक बार फिर से अपनी छुट्टियां बढ़ा दी हैं. उन्होंने 18 जनवरी से 31 जनवरी तक छुट्टी पर जाने का आवेदन दिया है. जानें पूरा मामला.

केके पाठक अभी ज्वाइन नहीं करेंगे ड्यूटी
केके पाठक अभी ज्वाइन नहीं करेंगे ड्यूटी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 18, 2024, 12:17 PM IST

पटना: शिक्षा विभाग के अपर सचिव केके पाठक ने 31 जनवरी तक छुट्टी बढ़ाने का आवेदन दिया है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक उन्होंने सरकार से अपनी छुट्टी बढ़ाने का अनुरोध किया है. बता दें कि केके पाठक को 18 जनवरी को ऑफिस ज्वाइन करना था.

केके पाठक ने फिर बढ़ाई छुट्टियां: केके पाठक की इस्तीफा देने की खबरें भी काफी चर्चा में रही. 11 जनवरी को उनके त्यागपत्र देने का एक लेटर वायरल हुआ था. फिलहाल उनकी अनुपस्थिति में शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव इसकी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. हालांकि केके पाठक ने जब 11 जनवरी को अपना पद छोड़ा था उस समय तरह-तरह की बातें उठाई गई थीं.

31 जनवरी तक छुट्टी का आवेदन: केके पाठक की छुट्टी 16 जनवरी को खत्म हो रही थी और 17 जनवरी को छुट्टी होने के कारण 18 जनवरी को केके पाठक को ज्वाइन करना था. लेकिन उन्होंने 18 जनवरी से 31 जनवरी तक छुट्टी पर जाने का आवेदन दिया है.

चर्चा में केके पाठक: बता दें कि केके पाठक जिस किसी विभाग में होते हैं वहां काफी चर्चित रहते हैं. उसी कड़ी में जब से उन्हें बिहार में शिक्षा विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया तब से पूरे शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा है. वहीं स्कूलों से नदारत रहने वाले शिक्षक समय से स्कूल पहुंचने लगे. कई तरह के बदलाव भी हुए.

सचिव बैद्यनाथ यादव फिलहाल देख रहे कामकाज: इन सबके बीच अब वह शिक्षा विभाग में केके पाठक के ना लौटने की चर्चाएं भी हो रही हैं. अभी केके पाठक का पदभार शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव संभाल रहे हैं. वहीं अब इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. वहीं विभाग को छोड़ने के तरह-तरह के कारण भी बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

क्या नाराज होकर KK Pathak ने ACS पद छोड़ा? जानें इनसाइड स्टोरी

केके पाठक के पद का त्याग करने का लेटर दिन भर हुआ वायरल, जानें क्या है टेक्निकल सच्चाई?

शिक्षा मंत्री ने भरे मंच से जंगलराज कहने वालों को दी गाली, केके पाठक को लेकर कही बड़ी बात

नवनियुक्त BPSC शिक्षकों की गुहार- 'केके पाठक सर प्लीज विभाग में लौट आईये'

TRE 2 में नियुक्ति पत्र लेने पहुंचे शिक्षकों में खुशी, लेकिन केके पाठक को कर रहे मिस, बोले- 'सर होते तो खुशी दोगुनी होती'

पटना: शिक्षा विभाग के अपर सचिव केके पाठक ने 31 जनवरी तक छुट्टी बढ़ाने का आवेदन दिया है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक उन्होंने सरकार से अपनी छुट्टी बढ़ाने का अनुरोध किया है. बता दें कि केके पाठक को 18 जनवरी को ऑफिस ज्वाइन करना था.

केके पाठक ने फिर बढ़ाई छुट्टियां: केके पाठक की इस्तीफा देने की खबरें भी काफी चर्चा में रही. 11 जनवरी को उनके त्यागपत्र देने का एक लेटर वायरल हुआ था. फिलहाल उनकी अनुपस्थिति में शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव इसकी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. हालांकि केके पाठक ने जब 11 जनवरी को अपना पद छोड़ा था उस समय तरह-तरह की बातें उठाई गई थीं.

31 जनवरी तक छुट्टी का आवेदन: केके पाठक की छुट्टी 16 जनवरी को खत्म हो रही थी और 17 जनवरी को छुट्टी होने के कारण 18 जनवरी को केके पाठक को ज्वाइन करना था. लेकिन उन्होंने 18 जनवरी से 31 जनवरी तक छुट्टी पर जाने का आवेदन दिया है.

चर्चा में केके पाठक: बता दें कि केके पाठक जिस किसी विभाग में होते हैं वहां काफी चर्चित रहते हैं. उसी कड़ी में जब से उन्हें बिहार में शिक्षा विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया तब से पूरे शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा है. वहीं स्कूलों से नदारत रहने वाले शिक्षक समय से स्कूल पहुंचने लगे. कई तरह के बदलाव भी हुए.

सचिव बैद्यनाथ यादव फिलहाल देख रहे कामकाज: इन सबके बीच अब वह शिक्षा विभाग में केके पाठक के ना लौटने की चर्चाएं भी हो रही हैं. अभी केके पाठक का पदभार शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव संभाल रहे हैं. वहीं अब इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. वहीं विभाग को छोड़ने के तरह-तरह के कारण भी बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

क्या नाराज होकर KK Pathak ने ACS पद छोड़ा? जानें इनसाइड स्टोरी

केके पाठक के पद का त्याग करने का लेटर दिन भर हुआ वायरल, जानें क्या है टेक्निकल सच्चाई?

शिक्षा मंत्री ने भरे मंच से जंगलराज कहने वालों को दी गाली, केके पाठक को लेकर कही बड़ी बात

नवनियुक्त BPSC शिक्षकों की गुहार- 'केके पाठक सर प्लीज विभाग में लौट आईये'

TRE 2 में नियुक्ति पत्र लेने पहुंचे शिक्षकों में खुशी, लेकिन केके पाठक को कर रहे मिस, बोले- 'सर होते तो खुशी दोगुनी होती'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.