ETV Bharat / state

अपराधी बेलगाम: शादी का सामान पहुंचाकर लौट रहे मैजिक गाड़ी में लगाई आग, ड्राइवर लापता - अपराधियों ने जलाया मैजिक भान

मैजिक विवाह का फर्नीचर लेकर गया था. खिड़ी मोर थाना के मनकुढ़ा गांव सामान उतार कर पटना लौट रहा था. इसी बीच पालीगंज के नगवा मोड़ के पास मैजिक में कुछ बदमाशों ने आग लगा दिया. घटना के बाद चालक भी लापता है.

patna
patna
author img

By

Published : Dec 4, 2019, 6:41 PM IST

पटनाः राजधानी में पालीगंज थाना के नगवा गांव के पास खिड़ी मोर सड़क पर पुलिस से बेखौफ अपराधियों ने देर रात मैजिक भान में आग लगा कर जला दिया. मैजिक चालक पटना निवासी अमरेश यादव देर रात से लापता है.

कुख्यात ने जलाया मैजिक वाहन
मैजिक मालिक ने बताया कि देर रात मेरा छोटा भाई मैजिक से विवाह का फर्नीचर लेकर खिड़ी मोर थाना के मनकुढ़ा गांव गया था. देर रात हो जाने के बाद उसे कॉल किया गया तो उसका फोन बंद बता रहा था. सुबह किसी अनजान ने फोन कर बताया कि पालीगंज के नगवा मोड़ के पास मैजिक जला हुआ है और चालक नहीं है. जिसके बाद मैजिक मालिक ने पालीगंज थाना में वाहन जलने और चालक लापता होने का केस दर्ज कराया.

अपराधियों ने जलाया मैजिक वाहन

जांच में जुटी पुलिस
पालीगंज थाना के एएसआई महेश पासवान ने बताया कि पटना से देर रात को एक मैजिक विवाह का फर्नीचर लेकर गया था. खिड़ी मोर थाना के मनकुढ़ा गांव सामान उतार कर पटना लौट रहा था. इसी बीच पालीगंज के नगवा मोड़ के पास मैजिक में कुछ कुख्यात ने आग लगा दिया. वहीं, चालक घटना के बाद से लापता बताया जा रहा है. एएसआई ने बताया कि गाड़ी मालिक पटना निवासी अशोक यादव ने थाना में लिखित केस दर्ज कराया है. पुलिस शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए चालक के साथ वाहन जलाने वाले अपराधियों की खोज में जुटी है.

पटनाः राजधानी में पालीगंज थाना के नगवा गांव के पास खिड़ी मोर सड़क पर पुलिस से बेखौफ अपराधियों ने देर रात मैजिक भान में आग लगा कर जला दिया. मैजिक चालक पटना निवासी अमरेश यादव देर रात से लापता है.

कुख्यात ने जलाया मैजिक वाहन
मैजिक मालिक ने बताया कि देर रात मेरा छोटा भाई मैजिक से विवाह का फर्नीचर लेकर खिड़ी मोर थाना के मनकुढ़ा गांव गया था. देर रात हो जाने के बाद उसे कॉल किया गया तो उसका फोन बंद बता रहा था. सुबह किसी अनजान ने फोन कर बताया कि पालीगंज के नगवा मोड़ के पास मैजिक जला हुआ है और चालक नहीं है. जिसके बाद मैजिक मालिक ने पालीगंज थाना में वाहन जलने और चालक लापता होने का केस दर्ज कराया.

अपराधियों ने जलाया मैजिक वाहन

जांच में जुटी पुलिस
पालीगंज थाना के एएसआई महेश पासवान ने बताया कि पटना से देर रात को एक मैजिक विवाह का फर्नीचर लेकर गया था. खिड़ी मोर थाना के मनकुढ़ा गांव सामान उतार कर पटना लौट रहा था. इसी बीच पालीगंज के नगवा मोड़ के पास मैजिक में कुछ कुख्यात ने आग लगा दिया. वहीं, चालक घटना के बाद से लापता बताया जा रहा है. एएसआई ने बताया कि गाड़ी मालिक पटना निवासी अशोक यादव ने थाना में लिखित केस दर्ज कराया है. पुलिस शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए चालक के साथ वाहन जलाने वाले अपराधियों की खोज में जुटी है.

Intro:अपराधियो ने टाटा मैजिक भान को आग लगा कर जलाकर किया बर्बाद ,मैजिक चालक देर रात से है लापता ,।
पटना से भाड़ा लेकर शादी का फनीचर पालीगंज के मनकुढ़ा गांव देर रात पहुँचा था ,पटना रात्रि में लौटने के समय पालीगंज के नगवा गांव के पास घटना को अंजाम दिया ।


Body:पटना जिला के पालीगंज थाना के नगवा गांव के पास पालीगंज खिड़ी मोर सड़क पर पुलिस से बेख़ौफ अपराधियो ने देर रात मैजिक भान में आग लगा कर जला दिया वही मैजिक चालक पटना निवासी अमरेश यादव देर रात से लापता है ।
वही मैजिक मालिक अशोक यादव ने देर रात तक मैजिक का चालक जो रिश्ता में सहोदर छोट भाई है उन्होंने बताया कि उसको मोबाइल पर कॉल करने पर स्विचऑफ बताने लगा इसके बाद हम सभी परिवार वाले भयभीत हो गए लगा कि कुछ न कुछ अनहोनी होगया इसके बाद रात भर भाई का फोन का इंतजार करते रहे लेकिन सुबह तक कहि कोई पता नही चला ,ऐसी बीच अचानक अनजान मोबाइल नम्बर से कॉल आया तो लगा की भाई का फोन होगा लेकिन बात करने पर बताया की पालीगंज के नगवा मोड़ के पास मैजिक जला हुआ है ,तो मैने उससे पूछा कि चालक कहा है तो वह बताया की गाड़ी में मोबाइल भी जल हुआ है ,इसके बाद हम पटना से चल कर बताए हुए जगह पर गया वह मेरी मैजिक पूर्ण रूप से जल हुआ था ,उसके बाद पालीगंज थाना में वाहन जलने और चालक लापता होने का केस दर्ज कराए है उन्हों ने बताया की घर मे पूरे परिवार अनहोनी की असंका से परेशान है ।


Conclusion:पालीगंज थाना के ASI महेश पासवान ने बताया की पटना से देर रात को एक मैजिक विवाह का फनीचर लेकर गया था खिड़ी मोर थाना के मनकुढ़ा गांव ,समान उतार कर पटना लौट रहा था इसी बीच पालीगंज के नगवा मोड़ के पास मैजिक में आग लग गया जिससे जलकर बर्बाद हो गया ,वही चालक घटना के बाद से लापता बताया जा रहा है ,उन्हों ने बताया कि गाड़ी मालिक पटना निवासी अशोक यादव ने थाना में लिखित केस दर्ज कराया है ,पुलिस शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए चालक के साथ वाहन जलाने वाले अपराधियो के खोज में जुटी है ।
बाइट
1 टाटा मैजिक मालिक (अशोक यादव )
2पालीगंज ASI (महेश पासवान ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.