ETV Bharat / state

दानापुर खगौल रोड में सड़क हादसे में दुकानदार की मौत, बाइक में तेल डलवाकर लौट रहा था घर - खगौल पेट्रोल पंप के पास हादसा

Patna road accident पटना दानापुर खगौल रोड पेट्रोल पंप के पास सड़क दुर्घटना में एक दुकानदार की मौत हो गयी. वह पेट्रोल पंप से बाइक में तेल डलवाकर घर लौट रहा था तभी यह हादसा हुआ. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. वाहन चाल की तलाश की जा रही है.

दानापुर
दानापुर
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 23, 2023, 10:41 PM IST

पटना: राजधानी पटना के दानापुर थाना क्षेत्र में खगौल रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास बीते देर रात वाहन ने बाइक सवार को कुचला दिया. घटनास्थल पर युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान शाहपुर दियारा के हेतनपुर माधाेपुर निवासी शंकर साव के पुत्र बिरजू साव के रूप में की गयी. यातयात पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक खगौल रोड में छोला-भटोरा की दुकान चलता था.

पेट्रोल पंप से तेल लेकर लौट रहा थाः परिजनों ने बताया कि रात में बिरजू खगौल रोड स्थित पेट्रोल पंप से बाइक में तेल भरवाकर लाैट रहा था. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने पेट्रोल पंप के सामने ही धक्का मार दिया. जिससे घटनास्थल पर मौत हो गई. यातायात प्रभारी थानाध्यक्ष रवि पासवान ने बताया कि शुक्रवार की देर रात खगौल रोड में पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को कुचला दिया. जिससे घटनास्थल पर मौत हो गई. पुलिस वाहन चालक की खोजबीन का प्रयास कर रही है.

परिजनों का रो-रो कर बुरा हालः शव को कब्जे में लेकर शनिवार को अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक बिरजू साव माधोपुर हेतनुपर का निवासी था. मृतक के पिता शंकर साव के बयान पर अज्ञात वाहन चालक पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. बिरजू के परिजनों ने बताया कि दुकान चलाकर घर चला रहा था. उनका कहना था कि बड़े वाहन चालक बेलगाम गाड़ी चलाते हैं. अगर संभलकर चलाते तो एक परिवार का चिराग नहीं छीनता. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.

इसे भी पढ़ेंः पटना: डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, चालक मौके से फरार

पटना: राजधानी पटना के दानापुर थाना क्षेत्र में खगौल रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास बीते देर रात वाहन ने बाइक सवार को कुचला दिया. घटनास्थल पर युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान शाहपुर दियारा के हेतनपुर माधाेपुर निवासी शंकर साव के पुत्र बिरजू साव के रूप में की गयी. यातयात पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक खगौल रोड में छोला-भटोरा की दुकान चलता था.

पेट्रोल पंप से तेल लेकर लौट रहा थाः परिजनों ने बताया कि रात में बिरजू खगौल रोड स्थित पेट्रोल पंप से बाइक में तेल भरवाकर लाैट रहा था. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने पेट्रोल पंप के सामने ही धक्का मार दिया. जिससे घटनास्थल पर मौत हो गई. यातायात प्रभारी थानाध्यक्ष रवि पासवान ने बताया कि शुक्रवार की देर रात खगौल रोड में पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को कुचला दिया. जिससे घटनास्थल पर मौत हो गई. पुलिस वाहन चालक की खोजबीन का प्रयास कर रही है.

परिजनों का रो-रो कर बुरा हालः शव को कब्जे में लेकर शनिवार को अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक बिरजू साव माधोपुर हेतनुपर का निवासी था. मृतक के पिता शंकर साव के बयान पर अज्ञात वाहन चालक पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. बिरजू के परिजनों ने बताया कि दुकान चलाकर घर चला रहा था. उनका कहना था कि बड़े वाहन चालक बेलगाम गाड़ी चलाते हैं. अगर संभलकर चलाते तो एक परिवार का चिराग नहीं छीनता. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.

इसे भी पढ़ेंः पटना: डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, चालक मौके से फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.