पटना: निगरानी विभाग को शनिवार को बड़ी कामयाबी मिली है. जिले में 30 हजार रुपया घूस लेते हुए जहानाबाद के सिविल सर्जन के मुख्य लिपिक को निगरानी विभाग ने धर दबोचा है. सिविल सर्जन के प्रधान लिपिक अनिल कुमार की खिलाफ निगरानी विभाग की टीम को लगातार शिकायतें मिल रही थी.
जानकारी के मुताबिक निगरानी विभाग की नजर सिविल सर्जन के प्रधान लिपिक अनिल कुमार पर पिछले काफी दिनों से थी. इसी क्रम में शनिवार को निगरानी विभाग के डीएसपी विमलेंदु वर्मा के नेतृत्व में की गई छापेमारी में लिपिक को एक डॉक्टर से 30 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है.
घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तारी
निगरानी विभाग के डीएसपी विमलेंदु वर्मा ने बताया कि प्रधान लिपिक अनिल कुमार पैसे लेकर डॉक्टरों की ट्रांसफर और पोस्टिंग कराने का काम करता था. उससे पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि सिकरिया स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित करने को लेकर वह एक डॉक्टर से वह पैसा ले रहा था. इसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.