ETV Bharat / state

फरार आईपीएस के सरेंडर नहीं करने पर होगी कुर्की, 1 महीने से फरार चल रहे आदित्य कुमार - 25 नवंबर को अगली सुनवाई होगी

निलंबित और फरार आईपीएस आदित्य कुमार (Absconding IPS Aditya Kumar) की आज सुनवाई टल गयी है. दअरसल आर्थिक अपराध इकाई से केस डायरी नहीं आने पर 25 नवंबर को अगली सुनवाई होगी. इश्तिहार जारी होने के बाद वह अगर हाजिर नहीं हुए तो उनकी कुर्की जब्ती की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर

फरार IPS आदित्य कुमार
फरार IPS आदित्य कुमार
author img

By

Published : Nov 18, 2022, 10:48 PM IST

पटना : बिहार की राजधानी पटना में आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार (IPS officer Aditya Kumar) मामले में सुनवाई टल गई. पटना सिविल कोर्ट में आदित्य कुमार पर चल रही सुनवाई के दौरान केस डायरी नहीं आने पर 25 नवंबर को अगली सुनवाई होगी. उनके खिलाफ इश्तिहार जारी होने के बाद वह अगर हाजिर नहीं हुए तो उनकी कुर्की जब्ती की जाएगी. पटना सिविल कोर्ट में चल रही है पूर्व एसएसपी आदित्य कुमार की सुनवाई. आदित्य कुमार के अधिवक्ता एसडी संजय ने कोर्ट से जल्द से जल्द डायरी मंगाकर सुनवाई करने का अनुरोध किया हैं.बता दें कि लगभग 1 महीने से फरार चल रहे आईपीएस अधिकारी को बिहार पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

ये भी पढ़ें : फरार IPS आदित्य कुमार की अग्रिम जमानत याचिका पर कोर्ट ने की सुनवाई, EoU से केस डायरी तलब

25 नवम्बर को अगली तारिख : आर्थिक अपराध इकाई के दौरा फरार चल रहे आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई इश्तिहार जारी करने को लेकर न्यायालय में आवेदन दिया था. उनके खिलाफ जारी अरेस्टिंग वारेंट को न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया है. इस मामले में अगली सुनवाई 25 नवम्बर को होगी. उन्होंने अपनी अग्रिम जमानत के लिए पटना सिविल कोर्ट में एंटीसिपेटरी बेल के लिए अप्लाई किया है. जिस पर न्यायालय ने फैसला सुरक्षित रखते हुए आर्थिक अपराध इकाई से केस डायरी की मांग की है.

4 नवंबर को वारंट जारी किया गया था : दरअसल पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के नाम पर डीजीपी समेत अन्य अफसरों को फोन करने के मामले में अभियुक्त आदित्य कुमार के खिलाफ 4 नवंबर को वारंट जारी किया गया था. गिरफ्तारी के लिए आर्थिक अपराध इकाई ने डीएसपी रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन भी किया गया है.

मोबाइल बंद होने से नहीं मिल रहा फोन लोकेशन : दरअसल आर्थिक अपराध इकाई के विशेष सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार जालसाजी के मामले में अभिषेक अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद आदित्य कुमार ने अपना मोबाइल बंद कर लिया है. जिस वजह से उनका फोन लोकेशन भी प्राप्त नहीं हो पा रहा है. सूत्रों के मुताबिक आदित्य कुमार बिहार और उत्तर प्रदेश में ही छिपे होने की आशंका है. दरअसल वह उत्तरप्रदेश के मेरठ जिले के रहने वाले हैं. उत्तर प्रदेश में भी उनके गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा चुकी है.

ये भी पढ़ें : फरार आईपीएस के खिलाफ EOU जारी कर सकता है इश्तेहार, सरेंडर नहीं करने पर होगी कुर्की

पटना : बिहार की राजधानी पटना में आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार (IPS officer Aditya Kumar) मामले में सुनवाई टल गई. पटना सिविल कोर्ट में आदित्य कुमार पर चल रही सुनवाई के दौरान केस डायरी नहीं आने पर 25 नवंबर को अगली सुनवाई होगी. उनके खिलाफ इश्तिहार जारी होने के बाद वह अगर हाजिर नहीं हुए तो उनकी कुर्की जब्ती की जाएगी. पटना सिविल कोर्ट में चल रही है पूर्व एसएसपी आदित्य कुमार की सुनवाई. आदित्य कुमार के अधिवक्ता एसडी संजय ने कोर्ट से जल्द से जल्द डायरी मंगाकर सुनवाई करने का अनुरोध किया हैं.बता दें कि लगभग 1 महीने से फरार चल रहे आईपीएस अधिकारी को बिहार पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

ये भी पढ़ें : फरार IPS आदित्य कुमार की अग्रिम जमानत याचिका पर कोर्ट ने की सुनवाई, EoU से केस डायरी तलब

25 नवम्बर को अगली तारिख : आर्थिक अपराध इकाई के दौरा फरार चल रहे आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई इश्तिहार जारी करने को लेकर न्यायालय में आवेदन दिया था. उनके खिलाफ जारी अरेस्टिंग वारेंट को न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया है. इस मामले में अगली सुनवाई 25 नवम्बर को होगी. उन्होंने अपनी अग्रिम जमानत के लिए पटना सिविल कोर्ट में एंटीसिपेटरी बेल के लिए अप्लाई किया है. जिस पर न्यायालय ने फैसला सुरक्षित रखते हुए आर्थिक अपराध इकाई से केस डायरी की मांग की है.

4 नवंबर को वारंट जारी किया गया था : दरअसल पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के नाम पर डीजीपी समेत अन्य अफसरों को फोन करने के मामले में अभियुक्त आदित्य कुमार के खिलाफ 4 नवंबर को वारंट जारी किया गया था. गिरफ्तारी के लिए आर्थिक अपराध इकाई ने डीएसपी रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन भी किया गया है.

मोबाइल बंद होने से नहीं मिल रहा फोन लोकेशन : दरअसल आर्थिक अपराध इकाई के विशेष सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार जालसाजी के मामले में अभिषेक अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद आदित्य कुमार ने अपना मोबाइल बंद कर लिया है. जिस वजह से उनका फोन लोकेशन भी प्राप्त नहीं हो पा रहा है. सूत्रों के मुताबिक आदित्य कुमार बिहार और उत्तर प्रदेश में ही छिपे होने की आशंका है. दरअसल वह उत्तरप्रदेश के मेरठ जिले के रहने वाले हैं. उत्तर प्रदेश में भी उनके गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा चुकी है.

ये भी पढ़ें : फरार आईपीएस के खिलाफ EOU जारी कर सकता है इश्तेहार, सरेंडर नहीं करने पर होगी कुर्की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.