पटना: पटना-गया रेलखंड में डुमरी हॉल्ट पर सोमवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया. डुमरी हॉल्ट स्टेशन के समीप एक मालगाड़ी की भेड़ों के एक झुंड से टक्कर हो गई है. हालांकि, इस घटना से रेल परिचालन प्रभावित नहीं हुआ.
पढ़े: पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की महंगाई के खिलाफ राजद ने निकाला बाइक अर्थी जुलूस, पीएम का किया पुतला दहन
ट्रेन से टकराया भेड़ों का झुंड
घटना के संबंध में भेड़ पालक अजित कुमार ने बताया कि उनकी करीब 2 दर्जन भेड़ अचानक पटरी पर चढ़ गई. इसी बीच पटना की तरफ से आ रही एक मालगाड़ी से भेड़ों की टक्कर हो गई. मालगाड़ी की टक्कर से उनकी करीब दर्जन भर भेड़ जख्मी हो गई. जबकि, आधा दर्जन भेड़ों की मौत हो गई है.
पटरी पर लगा भेड़ों की लाशों का अंबार
इस घटना के बाद पटरी पर भेड़ों की लाशों का अंबार लग गया. जिन्हें बाद भेड़ पालकों ने रेलवे ट्रैक से हटाया. तब कहीं जाकर रेल परिचालन शुरू हो सका.