पटना: बिहार में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपने लिए जमीन तलाशने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में दिल्ली की आम आदमी पार्टी भी बिहार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए उतर गई है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील सिंह 18 अगस्त से बिहार में यात्रा पर निकलने वाले हैं. आप ने यात्रा का नाम 'हम बदलेंगे बिहार' रखा गया है.
राजधानी के किदवईपुरी स्थित आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील सिंह ने प्रेस वार्ता की. उन्होंने बताया कि अरविंद केजरीवाल के जन्म दिवस के मौके पर पार्टी पूरे राज्य भर में भ्रष्टाचार विरोधी दिवस मना रही है. सभी जगह स्थानीय भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही है.
प्रदेश अध्यक्ष ने दी जानकारी
सुशील सिंह ने कहा कि रविवार के दिन कुछ नए साथियों ने पार्टी ज्वाइन किया है. जिसमें भाजपा के एनवायरमेंट सेल के अध्यक्ष राजेश सिन्हा जो दीघा क्षेत्र से आते हैं. उन्होंने पार्टी ज्वाइन की है. सुशील सिंह ने बताया कि राजेश सिन्हा ने 15 अगस्त के दिन भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दिया था. 16 अगस्त के दिन आम आदमी पार्टी की विचारधारा से प्रेरित होकर पार्टी से जुड़े हैं.
सोशल मीडिया पर चलाया जा रहा अभियान
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील सिंह ने कहा कि पार्टी ने सोशल मीडिया पर एक अभियान चला रखा है कि कैसा हो आपके सपनों का बिहार. इसमें वह युवाओं से राय मशवरा ले रहे हैं. इसके साथ ही युवाओं से यह भी राय ले रहे हैं कि सपनों का बिहार बनाने के लिए क्या कुछ करना होगा. उन्होंने कहा कि वह 18 अगस्त से यात्रा पर निकल रहे हैं. यात्रा के दौरान वे राज्य के प्रत्येक विधानसभा में घूम-घूमकर वहां के स्थानीय मुद्दों को प्रमुखता से उठाएंगे और अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी से जोड़ने का प्रयास करेंगे.