पटनाः लेमुआबाद स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक मालगाड़ी ट्रेन के नीचे मोटरसाइकिल आ गया. घटना के बाद मोकामा-पटना अप लाइन पर आधे घंटे से अधिक समय तक यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया.
बड़ा हादसा टला
घटना की सूचना मिलने के बाद मोकामा आरपीएफ और रेल अधिकारी लेमुआबाद स्टेशन पहुंचे. जहां मालगाड़ी के नीचे से मोटरसाइकिल के मलबे को हटाया गया. रेल अधिकारियों की माने तो लेमुआबाद गांव के पास मोटरसाइकिल लेकर एक शख्स जा रहा था. उसी समय मालगाड़ी ट्रेन आ गई और उस शख्स ने मोटरसाइकिल को पटरी पर ही छोड़कर फरार हो गया. गनीमत यह रही कि किसी भी तरह का माल-जाल का नुकसान नहीं हुआ.
ये भी पढ़ेंः विधि-विधान से अंतिम संस्कार, श्राद्ध में शामिल हुआ संत समाज, अब बिल्ली के नाम पर बनेगा ट्रस्ट
मोकामा स्टेशन पर अप लाइन बाधित होने के बाद पूर्वा एक्सप्रेस तकरीबन आधे घंटे से अधिक समय तक मोकामा रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही, तो विक्रमशिला एक्सप्रेस 20 से 25 मिनट तक मोकामा स्टेशन पर ही रुकी रही. रेल के अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद मालगाड़ी के इंजन में खराबी आ गई थी. जिसे दुरुस्त करने के बाद आगे की ओर मालगाड़ी को बढ़ाया गया और आप लाइन पर परिचालन दुरुस्त किया गया.