पटनाः कदम कुआं थाना क्षेत्र में दोपहर किराना दुकान पर सामान खरीदने पहुंची एक छात्रा गोली की शिकार हो गई. आनन-फानन में मौके पर मौजूद किराना दुकानदार राजेश ने घायल छात्रा को पीएमसीएच पहुंचाया. जहां, उसका इलाज जारी है. वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल और पीएमसीएच पहुंचे डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया पूरी घटना किराना दुकानदार और मंचूरियन दुकानदार के बीच पैसे के लेन-देन के विवाद में घटित हुई है.
डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया कि मंचूरियन दुकानदार राहुल किराना दुकानदार राजेश से काफी पैसे उधार में ले रखे हैं. किराना दुकानदार राजेश लगातार राहुल से अपने बकाए पैसे की मांग किया करता था. सोमवार को भी राजेश ने अपने बकाए पैसे की मांग की. वहीं, आज राहुल और राजेश के बीच एक बार फिर से किराना दुकान पर बहस शुरू हो गई. इसी दौरान राहुल ने पिस्तौल निकालकर तीन राउंड गोली राजेश पर फायर कर दी. इसके चपेट में किराना दुकान पर सामान खरीदने आई एक छात्रा आ गई.
ये भी पढ़ेंः पटना में दिनदहाड़े दो गुटों में फायरिंग, छात्रा को लगी गोली
डीएसपी ने बताया कि घायल छात्रा का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. घटनास्थल पर आरोपित दुकानदार राहुल ने तीन चार राउंड फायरिंग की थी. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. वहीं, सुरेश कुमार ने बताया कि मंचूरियन दुकानदार राहुल ने गोली चलाई जो छात्रा के जांघ और घुटने में लगी. फिलहाल इलाजरत छात्रा खतरे से बाहर बताई है.