पटना: राजधानी के सिटी चौक थाना क्षेत्र के पूरब दरवाजा के पास अपराधियों ने व्यवसायी शंकर पटेल की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना में तीन और लोग घायल हो गये हैं. तीनों घायलों को इलाज के लिये नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मृतक के एक अन्य भाई ने बताया कि शंकर रामनवमी की पूजा के लिये सामान लाने बाजार गया था. उसी दौरान पहले से घात लगाये अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक शंकर 2008 में हुये अपने बड़े भाई की हत्या का गवाह था. इसलिये शंकर की हत्या की गई.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि अपराधियों शंकर को पांच गोली मारी है. फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.