पटना: राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) का 16वां स्थापना दिवस समारोह 9वीं वाहिनी के राजधानी पटना के बिहटा स्थित परिसर में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर वर्चुअल माध्यम से एनडीआरएफ बिहटा के सभी बचावकर्मी अपने दिल्ली मुख्यालय से जुड़े रहे. जहां स्थापना दिवस समारोह का मुख्य कार्यक्रम विज्ञान भवन में आयोजित किया गया.
एनडीआरएफ के कामों की हुई प्रशंसा
इस समारोह के मुख्य अतिथि रहे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय सिंह ने एनडीआरएफ के कामों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि अपनी स्थापना के बाद मात्र चौदह-पंद्रह वर्षों में ही एनएडीआरएफ ने देश-विदेश में अपनी पहचान बनाई है. लोगों के मन में भरोसा कायम किया है. उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है. बल के महानिदेशक सत्यनारायण प्रधान, आईपीएस ने भी इस अवसर पर अपने समस्त कार्मिकों को बधाई संदेश दिया.
![मनायी गयी 16वीं वर्षगांठ](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-man-02-ndrf-team-in-bihta_20012021162652_2001f_1611140212_361.jpg)
ये भी पढ़ें- पटना एयरपोर्ट ने जारी किया नया शेड्यूल, अब 46 जोड़े विमानों का होगा परिचालन
हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
इस अवसर पर विजय सिन्हा, कमांडेंट, 9वीं वाहिनी एनडीआरएफ ने बटालियन के सभी कर्मियों को बधाई दी. बल द्वारा भारत और दुनिया भर में आपदा प्रबंधन में किए गए महत्वपूर्ण कार्यों पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर वाहिनी परिसर में सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें कोविड के नियमों का पालन सुनिश्चित किया गया आठ ही बटालियन के सभी अधिकारी और जवानों ने मिलकर एक साथ खाना खाया.
![बल का निरीक्षण करते अधिकारी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-man-02-ndrf-team-in-bihta_20012021162652_2001f_1611140212_784.jpg)
ये भी पढ़ें- प्रकाश पर्व पर तख्तश्री हरमंदिर में दिन-रात चल रहा है लंगर
2006 को अस्तित्व में आया यह बल
गौरतलब हो कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF), देश की एक विशेष बहु कुशल मानवीय बल है. जो 19 जनवरी 2006 को अस्तित्व में आया. यह दुनिया का एकमात्र ऐसा बल है, जिसे आपदाओं के दौरान लोगों की मदद करने के लिए गठित किया गया है.