ETV Bharat / state

कोरोना स्ट्रेनः ब्रिटेन से पटना लौटे 95 लोग लापता, स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता - कोरोना स्ट्रेन

पटना सिटी में ब्रिटेन से आए 9 लोगों की पहचान कर ली गई है. अभी तक की सभी कोविड रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. स्वास्थ्य विभाग ने भी इस रिपोर्ट आने के बाद राहत की सांस ली है, लेकिन जो लोग अभी तक नहीं मिले हैं उनको लेकर विभाग की चिंता भी बढ़ी हुई है.

patna
patna
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 9:35 PM IST

पटनाः वैश्विक महामारी कोरोना का अभी अंत भी नहीं हुआ और इसके नए स्वरूप स्ट्रेन का प्रसार शुरू हो गया है. यह संक्रमण कोरोना वायरस के मुकाबले 70 फीसदी तेजी से बढ़ रहा है. डॉक्टर इस बात से चिंतित हैं. ये चिंता और भी बढ़ जाती है जब अकेले पटना में ब्रिटेन से आए 95 लोग लापता हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम 95 ऐसे लोगों की तलाश कर रही है, जिन्होंने अपना सैंपल जांच के लिए दिया ही नहीं है. आपको जानकर हैरानी होगी कि देश में अबतक ब्रिटेन से लौटे 239 लोगों की तलाश की सैंपल लेने के लिए की जा रही है.

हालांकि राहत की बात ये है कि पटना सिटी में ब्रिटेन से आए 9 लोगों की पहचान कर ली गई है. अभी तक की सभी कोविड रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. स्वास्थ्य विभाग ने भी इस रिपोर्ट आने के बाद राहत की सांस ली है, लेकिन जो लोग अभी तक नहीं मिले हैं, उनको लेकर विभाग की चिंता भी बढ़ी हुई है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी पदाधिकारियों और सिविल सर्जन को लोगों के नाम और मोबाइल नंबर की सूची भेज दी है.

"पटना सिटी में 9 लोगों की पहचान की गई है. सभी लोगों का सैम्पल लिया जा रहा है. अभी तक हुए जांच में सबकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. कुछ लोगों की रिपोर्ट अभी नहीं आई है. हमारी मेडिकल टीम सभी लोगों के घर जाकर सबका जांच सैम्पल ले रही है." - पशुपति प्रसाद सिंह, अधीक्षक, गुरु गोविंद सिंह अस्पताल

देखें रिपोर्ट

स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी बेचैनी
बता दें कि कोरोना महामारी पर काफी हद तक नियंत्रण पा चुके दुनिया भर के देशों को एक नई चिंता परेशान करने लगी है. भारत भी इससे अछूता नहीं रहा है. कोरोना स्ट्रेन को लेकर ब्रिटेन से लौट रहे सभी भारतीयों की जांच की जा रही है. केंद्र सरकार ने 21 नवम्बर से 21 दिसम्बर तक ब्रिटेन से लौटे लोगों की सूची राज्य सरकार को सौंपी है. साथ ही कोरोना स्ट्रेन से संक्रमित लोगों को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे भेजने के निर्देश दिए हैं. 2020 में कोविड 19 ने कहर बरपाया लगभग पूरा साल लॉकडाउन में गुजरा अब नए स्ट्रेन के एंट्री से स्वास्थ्य विभाग की बेचैनी बढ़ गई है.

पटनाः वैश्विक महामारी कोरोना का अभी अंत भी नहीं हुआ और इसके नए स्वरूप स्ट्रेन का प्रसार शुरू हो गया है. यह संक्रमण कोरोना वायरस के मुकाबले 70 फीसदी तेजी से बढ़ रहा है. डॉक्टर इस बात से चिंतित हैं. ये चिंता और भी बढ़ जाती है जब अकेले पटना में ब्रिटेन से आए 95 लोग लापता हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम 95 ऐसे लोगों की तलाश कर रही है, जिन्होंने अपना सैंपल जांच के लिए दिया ही नहीं है. आपको जानकर हैरानी होगी कि देश में अबतक ब्रिटेन से लौटे 239 लोगों की तलाश की सैंपल लेने के लिए की जा रही है.

हालांकि राहत की बात ये है कि पटना सिटी में ब्रिटेन से आए 9 लोगों की पहचान कर ली गई है. अभी तक की सभी कोविड रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. स्वास्थ्य विभाग ने भी इस रिपोर्ट आने के बाद राहत की सांस ली है, लेकिन जो लोग अभी तक नहीं मिले हैं, उनको लेकर विभाग की चिंता भी बढ़ी हुई है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी पदाधिकारियों और सिविल सर्जन को लोगों के नाम और मोबाइल नंबर की सूची भेज दी है.

"पटना सिटी में 9 लोगों की पहचान की गई है. सभी लोगों का सैम्पल लिया जा रहा है. अभी तक हुए जांच में सबकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. कुछ लोगों की रिपोर्ट अभी नहीं आई है. हमारी मेडिकल टीम सभी लोगों के घर जाकर सबका जांच सैम्पल ले रही है." - पशुपति प्रसाद सिंह, अधीक्षक, गुरु गोविंद सिंह अस्पताल

देखें रिपोर्ट

स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी बेचैनी
बता दें कि कोरोना महामारी पर काफी हद तक नियंत्रण पा चुके दुनिया भर के देशों को एक नई चिंता परेशान करने लगी है. भारत भी इससे अछूता नहीं रहा है. कोरोना स्ट्रेन को लेकर ब्रिटेन से लौट रहे सभी भारतीयों की जांच की जा रही है. केंद्र सरकार ने 21 नवम्बर से 21 दिसम्बर तक ब्रिटेन से लौटे लोगों की सूची राज्य सरकार को सौंपी है. साथ ही कोरोना स्ट्रेन से संक्रमित लोगों को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे भेजने के निर्देश दिए हैं. 2020 में कोविड 19 ने कहर बरपाया लगभग पूरा साल लॉकडाउन में गुजरा अब नए स्ट्रेन के एंट्री से स्वास्थ्य विभाग की बेचैनी बढ़ गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.