-
पुलिस अधीक्षक महोदय यातायात द्वारा मीडिया को दी गई बाइट।@bihar_police @PatnaPolice24x7 @puranjha01 pic.twitter.com/3UHvtstWYT
— Patna Traffic Police (@patna_traffic) October 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">पुलिस अधीक्षक महोदय यातायात द्वारा मीडिया को दी गई बाइट।@bihar_police @PatnaPolice24x7 @puranjha01 pic.twitter.com/3UHvtstWYT
— Patna Traffic Police (@patna_traffic) October 25, 2023पुलिस अधीक्षक महोदय यातायात द्वारा मीडिया को दी गई बाइट।@bihar_police @PatnaPolice24x7 @puranjha01 pic.twitter.com/3UHvtstWYT
— Patna Traffic Police (@patna_traffic) October 25, 2023
पटना : बिहार की राजधानी पटना में दुर्गा पूजा के दौरान पटना ट्रैफिक पुलिस ने 21 से 24 अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाया था. इसके तहत करीब 8854 वाहनों का चालान काटा गया है. दरअसल, शहर के विभिन्न चेक पोस्ट और चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे और एचएचडी मशीन के माध्यम से जो भी वाहन चालक ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करते दिखे हैं, उन पर जुर्माना किया गया है.
ये भी पढ़ें : आपके वाहनों की रफ्तार पर पटना पुलिस की नजर, स्पीड रडार गन से जांच कर वसूला जा रहा जुर्माना
वाहनों पर 95 लाख 37 हजार का जुर्माना : ट्रैफिक एसपी पटना पूरन झा के नेतृत्व में चलाए गए विशेष अभियान में 95 लाख 37 हजार 500 रुपये का जुर्माना वाहनों पर किया गया है. सभी वाहनों पर अलग-अलग ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कार्रवाई की गई है. ट्रैफिक एसपी पूरन कुमार झा ने बताया कि 21 से लेकर 24 तक विशेष अभियान चलाया था. इसमें रैश ड्राइविंग करने वाले, रॉन्ग साइड चलने वाले, तेज गति से वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की है.
"इस प्रकार के जो भी वाहन पकड़े गए हैं, वो या तो रैश ड्राइविंग कर रहे थे, या फिर ओवर स्पीड में थे या फिर जिनके पुराने चालान पेंडिंग हैं. ऐसे वाहनों पर कार्रवाई हुई है और जुर्माना लगाया गया है. कुछ वाहनों के ड्राईविंग लाइसेंस रद्द करने की भी व्यवस्था की गई है." - पूरन कुमार झा, एसपी, ट्रैफिक पटना
7702 वाहनों का कटा है चालान : ट्रैफिक एसपी ने बताया कि अभी जो आंकड़े हैं वह 21 से 24 अक्टूबर तक के हैं. इन तीन दिनों में 8854 वाहनों पर फाइन किया गया है. जुर्माने की राशि 95 लाख 37 हजार 500 है. साथ ही 15 वाहन ऐसे जब्त किये गए हैं, जिसका साइलेंसर मोडिफाई किया गया था. इन वाहनों का एमवीआई के माध्यम से चालान किया है. वहीं 26 ऐसे मामले पाए गए हैं, जिसमें नंबर प्लेट पर छेड़छाड़ या आदेश का पालन नहीं किया गया था, उनपर भी चालान किया है.