पटनाः बिहार के अलग-अलग जिलों में हुए हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है. वहीं कई लोग घायल भी हो गए हैं. पहली घटना भागलपुर की है. जहां बाढ़ थाना क्षेत्र में तालाब में डूबने से एक 22 वर्षीय युवक जितेंद्र पासवान की मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम की मदद से युवक के शव को तालाब से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भेज दिया.
बाढ़ के पानी में डुबने से मौत
वहीं दूसरी घटना वाल्मीकि नगर के ठकराहा थानाक्षेत्र के मलाही टोला गांव की है. जहां एक युवक की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई. युवक के डूबने की सूचना पर मौके पर पहुंची ठकराहा थाना पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
एक बच्चे की मौत
तीसरी घटना जमुई की है. जहां दो ट्रैक्टर चालक ने एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में एक बच्चे की जान ले ली. मामला झाझा थानाक्षेत्र अंतगर्त नारगंजो गांव की है. मृतक बच्चे की पहचान देवाचक गांव निवासी पवन कुमार के 10 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रूप में हुआ है.
वज्रपात की चपेट में आने से एक की मौत
वहीं मुंगेर जिले के धरहरा प्रखंड के बंगलवा पंचायत के लकड़कोला गांव निवासी स्वर्गीय अर्जुन यादव के 38 वर्षीय पुत्र रंजन यादव की मौत वज्रपात से हो गई. वज्रपात से दो अन्य किसान भी घायल हो गए. घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत
वहीं छपरा के मांझी ब्रिज के पास पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा बलिया रेलखंड पर मांझी रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
युवक की गला रेत कर हत्या
औरंगाबाद के रफीगंज में एक 40 वर्ष युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई. हत्या युवक के घर में ही की गई. बताया जाता है कि रफीगंज अस्पताल रोड के बाबूगंज के रहने वाले 40 वर्षीय अजय चौरसिया की हत्या रात्रि में घर में ही संदिग्ध स्थिति में कर दी गयी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ट्रक और कार के जोरदार टक्कर
रोहतास जिले के संझौली थाना क्षेत्र के सुसाढ़ी के सिकठी गांव के बीच ट्रक और कार के जोरदार टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को इलाज के लिए संझौली पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया.
सड़क दुर्घटना में एक की मौत
वहीं, दरभंगा जिले के बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के देकुलीचट्टी गांव निवासी जयलाल देव की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. वहीं उसकी मां घायल हो गई. स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.
सड़क दुर्घटना
नालंदा जिले के बिंद फोरलेन चौक पर शुक्रवार की अहले सुबह रहुई की तरफ से आ रही इको स्टार और विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर के बाद बोलेरो अनियंत्रित सड़क के किनारे पलट गई. संयोग रहा कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. घटना के बाद दोनों वाहन में सवार लोग घटनास्थल से फरार हो गए.