पटना : बिहार में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है. बिहार पुलिस की वेबसाइट इस बात की तस्दीक कर रही है. आंकड़ों की मानें तो जनवरी 2020 से सितंबर तक बिहार में हत्या की कुल 2 हजार 406 वारदातें दर्ज हुई हैं. वहीं, अक्टूबर और नवंबर महीने का आंकड़ा वेबसाइट में अपलोड नहीं किया गया है.
इन आकड़ों पर गौर करें तो जनवरी से सितंबर माह में औसतन हर रोज 9 लोगों का मर्डर है. यहां ये भी बता दें कि ये आंकड़े बिहार विधानसभा चुनाव के पहले के हैं, जबकि अक्टूबर से लेकर अब तक के आंकड़े अभी सामने नहीं आए हैं. माना जा रहा है कि पिछले 9 महीने की तुलना में अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में सैकड़ों अपराधिक वारदातें हुई हैं.
- बिहार पुलिस की वेबसाइट पर जारी आंकड़े के मुताबिक पिछले 9 महीने में 22 हजार 600 से अधिक चोरी की घटनाएं घटित हुई हैं.
- 1300 से ज्यादा लूट, 170 से ज्यादा डकैती की घटना को अपराधियों द्वारा अंजाम दिया गया है.
- हत्या लूट बलात्कार और डकैती के अलावा राज्य में 5700 से अधिक अपहरण की भी घटना सामने आई है.
कुल मिलाकर बिहार में अपराध चरम सीमा पर है. सीएम नीतीश कुमार समीक्षा बैठक तो कर रहे हैं लेकिन अपराधियों में उस बैठक का कोई खौफ नहीं है. पुलिस को धरातल पर एक्टिव करने की बात जरूर की जा रही है लेकिन क्राइम ग्राफ गिरने का नाम नहीं ले रहा है. देखने वाली बात होगी कि पूरे साल के आंकड़े क्या कहते हैं.