पटना: मध्य प्रदेश के कटनी के मणिपुरम गोल्ड के दफ्तर से 26 नवंबर को 16 किलो सोना और 3.50 लाख कैश लूट कांड (Madhya Pradesh gold loot case) मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. मामले का बिहार कनेक्शन होने के बाद बिहार पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी. अब पुलिस की जांच में पता चला कि कटनी से सोना लेकर दानापुर पहुंची कार चोरी की निकली. पुलिस अब चोरी के कार के अलसी मालिक की तलाश में जुट गई है. वहीं पुलिस ने कार के ड़्राइवर की पहचान कर ली है. बताया जा रहा है कि कार ड़्राइवर पटना का रहने वाला है. जिसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश के कटनी में सोना लूटकांड: छापेमारी के दौरान पटना से दो अभियुक्त गिरफ्तार
पटना एसएसपी ने दी मामले की जानकारी:: पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि मध्य प्रदेश से में हुए लूट कांड के बाद मध्य प्रदेश और राजस्थान पुलिस पटना में कैंप कर रही है. दानापुर के बाद कार किधर गई उसे ट्रेस किया जा रहा है. वहीं उन्होंने बताया कि शक के आधार पर 4 लोगों को हिरासत में लिया गया. जिसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. वहीं कल दरियापुर से हिरासत में लिए गए कुछ संदिग्धों को पीआर बांड पर छोड़ा गया है. जानकारी के अनुसार कटनी और पटना पुलिस सभी अपराधियों को चिन्हित कर चुकी है. पुलिस को पता चला है कि यह सभी अपराधी 15 दिनों से घटना को अंजाम देने को लेकर छिपकर रह रहे थे.
लूटकांड में 9 अपराधी शामिल: पुलिस के विशेष सूत्रों के अनुसार मध्य प्रदेश के कटनी में लूटपाट की बड़ी घटना में अब तक की जांच में 9 अपराधी शामिल थे. लूट के वक्त 6 अपराधी मौके पर और 3 की पहचान बाद में हुई. पुलिस सूत्रों की माने तो दिलीप सिंह 9वां अपराधी है. बताया जा रहा है कि दिलीप सिंह बेउर जेल में बंद कुख्यात सोना लुटेरा सुबोध सिंह का दाहिना हाथ बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक सुबोध सिंह के कहने पर ही दिलीप सिंह ने लूटकांड में शामिल अपराधियों को सारा साधन उपलब्ध कराया था. जिसमें मोबाइल, सिम कार्ड, कार, रहने और खाने तथा पैसै की व्यवस्था करवाई गई थी. शुक्रवार को दिलीप को पटना के दरियापुर में पुलिस गिरफ्तार करते-करते रह गई. वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था.
ये भी पढ़ें- बिहार में बड़ी लूट: एक करोड़ से अधिक का सोना, दो लाख नकदी लेकर भागे अपराधी