पटना/मुजफ्फरपुर/मधेपुरा: बिहार के कई जिलों में 72वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर शहरी और ग्रामीणों क्षेत्रों में जगह-जगह पर कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. जिले के मसौढ़ी में भी बड़े ही धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया. गांधी मैदान में सामूहिक रूप से झंडोत्तोलन परेड झांकी का कार्यक्रम भी हुआ.
परेड का आयोजन
मसौढ़ी के गांधी मैदान में परेड का कार्यक्रम भी किया गया. जहां सशस्त्र बल, थाना पुलिस, एनसीसी और स्कूली छात्रों का परेड निकाला गया. वहीं विभिन्न विभाग के माध्यम से झांकी का भी कार्यक्रम किया गया. अग्निशमन विभाग के माध्यम से दमकल की गाड़ी के साथ में झांकी प्रस्तुत किया गया. वहीं सिलेंडर गैस फटने और आग से कैसे बचाव हो उसे लेकर भी गांधी मैदान में प्रस्तुतीकरण की गई.
![परेड का आयोजन.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-muz-flag-vis1-byte1-10031_26012021110207_2601f_00812_526.jpg)
मुजफ्फरपुर: जिले में भी 72वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. मुख्य समारोह का आयोजन पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में सुबह 9 बजे आयोजित किया गया.
![झांकी का आयोजन.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-muz-flag-vis1-byte1-10031_26012021110207_2601f_00812_266.jpg)
जवानों को दिया गया पुरस्कार
तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त मनीष कुमार ने राष्ट्र ध्वज फहराकर कार्यक्रम की शुरूआत की. समारोह में विभिन्न विभागों के माध्यम से झांकियां निकाली गई. झांकियों ने स्टेडियम में मौजूद सभी लोगों का मन मोह लिया. वहीं जिला पुलिस ,अर्द्ध सैनिक बल, एनसीसी के जवानों को पुरस्कार भी दिया गया.
![झांकी का आयोजन.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-muz-flag-vis1-byte1-10031_26012021110207_2601f_00812_694.jpg)
इसे भी पढ़ें: राज्यपाल ने गांधी मैदान में फहराया तिरंगा, कहा- संकल्प लेना है हम बिहार को आगे ले जाएंगे
कई अधिकारी रहे मौजूद
इस बार कोरोना के देखते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा, प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार, अंचलाधिकारी मृत्युंजय कुमार और नगर परिषद के सभी पदाधिकारीगण, जेल प्रशासन, अग्निशमन प्रशासन विभिन्न स्कूलों के छात्र मौजूद रहे.
मधेपुरा: जिले के बीएन मंडल स्टेडियम में 72वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान जिलाधिकारी ने झंडोत्तोलन कर विकास योजनाओं की जानकारी दी. इस अवसर पर संयुक्त रूप से जिलाधिकारी श्याम बिहारी मीणा और एसपी योगेंद्र कुमार ने परेड की सलामी ली.
49 लाख श्रमिकों को उपलब्ध कराया गया रोजगार
इस मौके पर डीएम ने जिलेवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विभिन्न योजनाओं के माध्यम से 49 लाख श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है. इसके अलावा जिले के सभी 170 पंचायतों में 6 हजार विकास से जुड़ी योजनाएं चल रही है. डीएम ने कहा कि जिले में वृक्षारोपण और एनएच निर्माण का कार्य जोर-शोर से चलाया जा रहा है. इसके अलावा जमीन की दाखिल खारिज और रसीद कटवाने के लिए अब कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. इसके लिए घर बैठे ऑनलाइन दाखिल खारिज और रसीद काट सकते हैं.
सरकारी स्तर पर दिया जा रहा ऋण
जिलाधिकारी ने कहा कि अपसंख्यक तबके के लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए अलग से सरकारी स्तर पर ऋण दिया जा रहा है. डीएम ने कहा शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली सहित हर क्षेत्रों में तेजी से विकास के कार्य हो रहा है. वहीं कार्यक्रम का मंच संचालन भारत स्काउटगाइड के प्रशिक्षण आयुक्त जयकृष्ण यादव कर रहे थे.