पटनाः देश में लोक सभा चुनाव 2024 और बिहार विधान सभा 2025 का चुनाव होने वाला है. दोनों चुनाव से पहले जदयू संगठन का चुनाव होने जा रहा है. जदयू संगठन का चुनाव बुधवार से शुरू (70 lakh Members Participating in JDU Party Election) हो चुका है. इस बहाने आगामी चुनाव के लिए पार्टी के विस्तार और संगठन की मजबूती के लिए जदयू ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान चला रही है. वहीं पार्टी की ओर से 70 लाख जदयू सदस्य बनाने का लक्ष्य पार्टी की ओर से पूरी कर लिया गया (JDU Targets 70 lakh Membership) है. ये सदस्य पार्टी चुनाव में हिस्सा ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 27 नवंबर को होगा JDU के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव, निर्वाची पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद सिंह ने की घोषणा
"बिहार में 70 लाख जदयू सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया था. इससे ज्याद सदस्य बन गये हैं. जदयू संगठन चुनाव की घोषणा से पहले जितने भी सदस्य बने हैं, वे संगठन चुनाव में हिस्सा लेंग".-उमेश कुशवाहा, जदयू प्रदेश अध्यक्ष
प्रखंड स्तर पर आज से हो रहा है चुनावः सदस्यता अभियान की शुरुआत बिहार में जदयू परिषद की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की ओर से सीएम नीतीश कुमार को सदस्य बनाकर की थी. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बताया कि पार्टी ने 70 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य बिहार में रखा था. जो लक्ष्य हम लोगों ने रखा था 70 लाख का उससे अधिक सदस्य बनाए गए हैं. अभी मेंबरशिप का पूरा ब्यौरा और कागज जमा करने की प्रक्रिया चल रही है. पूरा विवरण आने के बाद स्पष्ट हो पायेगा कि कितने सदस्य बने. निर्वाचन अधिकारियों से जल्द से जल्द ब्यौरा जमा करने को कहा गया है. बता दें कि बिहार जदयू प्रदेश इकाई की ओर से पहले 50 लाख 10 बनाने का लक्ष्य रखा गया था. बाद में उसे बढ़ाकर 70 लाखकर दिया गया. लक्ष्य प्राप्त करने पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने सदस्यता अभियान में लगे सभी सदस्यों को सोशल मीडिया के माध्यम से भी बधाई दी है.
राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष का होगा चुनावः बिहार की सत्ताधारी दल जदयू की ओर से संगठन चुनाव के तहत प्रखंड स्तर पर आज से चुनाव शुरू हुआ है. चुनाव शुरू होने से पहले पार्टी की ओर से बड़े स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया गया है. अब चुनाव से पहले जितने भी सदस्य बनाए गए हैं. सभी पार्टी के चुनावी प्रक्रिया में भाग लेंगे. प्रखंड स्तर होते हुए जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष का चुनाव होगा. जदयू प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव अब 27 नवंबर (JDU state president election now 27 November) को होगा. पहले 26 नवंबर से प्रदेश अध्यक्ष और 13 नवंबर से प्रखंड स्तर के चुनाव की घोषणा की गई थी. बाद में चुनाव की तिथि में अब कुछ परिवर्तन किया गया था.
ये भी पढ़ें-'सुशील मोदी व्याकुल भारत हैं.. लेकिन बिल्ली के भाग्य से छींका नहीं टूटेगा', ललन सिंह का पलटवार