पटना: केंद्र सरकार (Central Government) के गृह मंत्रालय के द्वारा बिहार के सात पुलिस अफसर सम्मानित किए गए हैं. आपको बता दें कि मेडल फॉर एक्सीलेंस (Medal For Excellence Award) इन इन्वेस्टिगेशन के लिए इन 7 पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया है.
यह भी पढ़ें- भागलपुर: पदभार संभालते एक्शन में दिखीं SSP नताशा गुड़िया, हथियार के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार
यूनियन होम मिनिस्ट्री की तरफ से 2021 में अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट काम (Better Investigation) करने के लिए इन सातों पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया गया है. आपराधिक मामलों में बेहतर इंवेस्टिगेशन के लिए देश के 152 अफसरों को केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से दिए जाने वाले मेडल फॉर एक्सीलेंस अवॉर्ड 2021 के नामों की घोषाणा कर दी गई है.
गुरुवार की शाम केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए इस लिस्ट में बिहार से कुल 7 पुलिस अफसरों के नाम शामिल हैं. इनमें 5 आईपीएस(IPS) और 2 इंस्पेक्टर हैं. लिस्ट में भागलपुर की एसएसपी नताशा गुड़िया (SSP Natasha Gudiya), दरभंगा के एसएसपी बाबू राम (SSP Babu Ram), एसपी हरि प्रसाथ एस (SP Hari Prasath S), बिहार एसटीएफ के एसपी नीलेश कुमार (SP Nilesh Kumar), एसपी योगेंद्र कुमार (SP Yogendra Kumar) , इंस्पेक्टर उग्रनाथ झा (INSP Ugranath Jha) और सर्किल इंस्पेक्टर मो. नेयाज अहमद (CI Md.Neyaz Ahmad) का नाम शामिल है.
बिहार के अलावा आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के भी अधिकारियों को भारत सरकार के गृह मंत्रालय के द्वारा बेस्ट अनुसंधान को लेकर सम्मानित किया है. इस लिस्ट में 152 अधिकारियों के नाम शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- नालंदा:डॉ प्रियदर्शी हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, चचेरा भाई ही निकला जान का दुश्मन
यह भी पढ़ें- नालंदा: हरि प्रसाथ एस ने SP का पदभार संभाला, कहा-अपराध पर अंकुश लगाना पहली प्राथमिकता