ETV Bharat / state

लॉकडाउन में भी चोरों के हौसले बुलंद, कॉल सेंटर से 7 लाख नकदी के साथ उड़ाये लाखों के गहने

शनिवार को कॉल सेंटर संचालक नागेंद्र कॉल सेंटर को खोलने पहुंचे तो मुख्य द्वार की कुंडी टूटी देखकर उन्होंने कोतवाली थाने को घटना की जानकारी दी. मामले की जानकारी होने पर पहुंचे कोतवाली थाना पुलिस ने डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम के सहयोग से सुराग के आधार पर चोरों के धरपकड़ में जुट गई है.

चोरों के हौसले हुए बुलंद
चोरों के हौसले हुए बुलंद
author img

By

Published : May 16, 2020, 8:51 PM IST

पटना: लॉकडाउन में भी चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के बोरिंग रोड के गोरखनाथ कॉम्प्लेक्स स्थित बगल वाली गली में चलने वाले आर्यभट्ट कॉल सेंटर में शुक्रवार देर रात चोरों ने धावा बोल दिया. कॉल सेंटर के दरवाजे की कुंडी तोड़कर अंदर रखे गए सात लाख रुपये नकद के साथ चोरों ने लाखों रुपयों के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया.

पटना
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस

जानकारी के मुताबिक, शनिवार को कॉल सेंटर संचालक नागेंद्र कॉल सेंटर को खोलने पहुंचे तो मुख्य द्वार की कुंडी टूटी देखकर उन्होंने कोतवाली थाने को घटना की जानकारी दी. घटनास्थल पर पहुंचे कोतवाली थाना पुलिस डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम के सहयोग से सुराग के आधार पर चोरों के धरपकड़ में जुट गई है. घटना की जानकारी देते हुए कॉल सेंटर मालिक नागेंद्र प्रसाद ने बताया कि चोरों ने 7 लाख रुपये नगद और पत्नी के गहनों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

छानबीन में जुटी पुलिस
पीड़ित नागेंद्र ने आगे बताया कि उन्होंने लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद कॉल सेंटर ऑफिस के लोहे की गोदरेज आलमारी में धनराशि और पत्नी के गहने सुरक्षा के लिहाज से रखे थे. जिसे चोर उड़ा ले गये. साथ ही उन्होंने बताया कि कॉल सेंटर की चाबी उनके एक कर्मचारी के पास रहती थी. वहीं, पुलिस मामले की गहन छानबीन में जुट गई है.

पटना
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

पटना: लॉकडाउन में भी चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के बोरिंग रोड के गोरखनाथ कॉम्प्लेक्स स्थित बगल वाली गली में चलने वाले आर्यभट्ट कॉल सेंटर में शुक्रवार देर रात चोरों ने धावा बोल दिया. कॉल सेंटर के दरवाजे की कुंडी तोड़कर अंदर रखे गए सात लाख रुपये नकद के साथ चोरों ने लाखों रुपयों के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया.

पटना
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस

जानकारी के मुताबिक, शनिवार को कॉल सेंटर संचालक नागेंद्र कॉल सेंटर को खोलने पहुंचे तो मुख्य द्वार की कुंडी टूटी देखकर उन्होंने कोतवाली थाने को घटना की जानकारी दी. घटनास्थल पर पहुंचे कोतवाली थाना पुलिस डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम के सहयोग से सुराग के आधार पर चोरों के धरपकड़ में जुट गई है. घटना की जानकारी देते हुए कॉल सेंटर मालिक नागेंद्र प्रसाद ने बताया कि चोरों ने 7 लाख रुपये नगद और पत्नी के गहनों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

छानबीन में जुटी पुलिस
पीड़ित नागेंद्र ने आगे बताया कि उन्होंने लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद कॉल सेंटर ऑफिस के लोहे की गोदरेज आलमारी में धनराशि और पत्नी के गहने सुरक्षा के लिहाज से रखे थे. जिसे चोर उड़ा ले गये. साथ ही उन्होंने बताया कि कॉल सेंटर की चाबी उनके एक कर्मचारी के पास रहती थी. वहीं, पुलिस मामले की गहन छानबीन में जुट गई है.

पटना
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.