पटनाः बिहार के पटना में ऊर्जा स्टेडियम में पहली बार 67वां नेशनल स्कूल क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. क्रिकेट चैंपियनशिप में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव, खेल मंत्री जितेंद्र कुमार राय और खेल डीजी रविंद्रण संकरण के हाथों गुब्बारा उड़ा कर विधिवत उद्घाटन किया गया. इस दौरान तेजस्वी यादव ने खेल को आगे बढ़ाने के लिए कहा कि अब बिहार में भी IPL और अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा.
बिहार और पंजाब में मुकाबलाः बता दें कि 16 से 23 जनवरी तक चलने वाला क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन ऊर्जा स्टेडियम के साथ-साथ तीन और स्टेडियम में किया जा रहा है. तेजस्वी यादव ने उद्घाटन के बाद खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय करके टॉस किया. टॉस में बिहार की टीम जीती और बल्लेबाजी का निर्णय लिया. आज पहले दिन बिहार और पंजाब की टीम के बीच ऊर्जा स्टेडियम में मुकाबला हो रहा है.
डिप्टी सीएम ने लगाए छक्के-चौकेः इस मौके पर तेजस्वी प्रसाद यादव ने पिच पर उतरकर बॉल का मुकाबला करते हुए चौके छक्के लगाए. इस मौके पर खेल मंत्री जितेंद्र राय अंपायर बने नजर आए. उद्घाटन के बाद तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि एसजीएफआई ने पहली बार पांच खेलों की मेजबानी का मौका बिहार को दिया है. यह हम सब के लिए बहुत खुशी और गर्व का विषय है. मैं खुद भी एक खिलाड़ी रहा हूं और आपकी तरह ही प्रतियोगिता में मैदान में खड़ा रहता था.
"बिहार सरकार राज्य में खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. आप लोग देश के कोने कोने से यहां खेलने आए हैं. यही अनुरोध है कि आप दिल से खेलें और अपना बेहतर प्रदर्शन कर अपने राज्य और देश का नाम रोशन करें. राजगीर और पटना के मोइनुल हक स्टेडियम का निर्माण हो जाएगा उसके बाद आईपीएल टूर्नामेंट और इंटरनेशनल मैच का भी आयोजन बिहार के अंदर कराया जाएगा." -तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार
23 जनवरी तक होगा मैचः बता दें कि 16 से 23 जनवरी तक पटना के ऊर्जा स्टेडियम, जगजीवन स्टेडियम, रेलवे स्टेडियम सोनपुर, एनआईओसी मैदान फतुहा में मैच का आयोजन होगा. बालक अंडर-17 नेशनल स्कूल क्रिकेट चैम्पियनशिप आयोजन में भारत के सभी राज्य, केंद्रशासित प्रदेश और 08 शैक्षणिक संस्थाओं सहित कुल 33 टीम भाग ले रही है. इसमे 700 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः
'बिहार में खेलों को नहीं मिल रहा बढ़ावा, उड़ाया जा रहा मजाक', श्रेयसी सिंह का नीतीश सरकार पर हमला
'रणजी ट्रॉफी में अच्छा खेल रही है बिहार टीम', प्लेयर्स के प्रदर्शन से इंप्रेस हुए अजिंक्य रहाणे