ETV Bharat / state

25 फरवरी को PMCH के 53 छात्र गोल्ड मेडल से होंगे सम्मानित - PMCH's Foundation Day on 25 February

25 फरवरी को पीएमसीएच का 96वां फाउंडेशन डे है. ऐसे में फाउंडेशन डे के आयोजन को लेकर पटना मेडिकल कॉलेज एलुमनाई एसोसिएशन ने जानकारी देते हुए बताया कि फाउंडेशन डे के मौके पर पीएमसीएच में विभिन्न विषयों में टॉप या उत्कृष्ट कार्य करने वाले 53 छात्रों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा.

पटना
पटना
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 8:31 PM IST

पटना: पीएमसीएच एलुमनाई एसोसिएशन के कन्वीनर डॉ. सच्चिदानंद कुमार ने बताया कि 25 फरवरी के दिन कॉलेज का 96वां फाउंडेशन डे है. ऐसे में इस बार कोरोना के कारण कार्यक्रम को बड़े पैमाने पर आयोजन नहीं किया जाएगा. मगर छोटे स्तर पर ही कॉलेज के ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के प्रोटोकॉल को गंभीरता से पालन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- पांच साल में विश्‍व का दूसरा बड़ा अस्‍पताल बनेगा पीएमसीएच: नीतीश कुमार

53 छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल
डॉ. सच्चिदानंद कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पद्मश्री प्रोफेसर डॉक्टर सीपी ठाकुर मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में सबसे पहले कुछ चिकित्सकों को सम्मानित किया जाएगा. इसके बाद कॉलेज के 53 छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा, जो अपने विषय में उत्कृष्ट कार्य किए हैं या फिर टॉप किए हैं. गोल्ड मेडल पाने वालों में मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी, चिकित्सक और एक नर्सिंग छात्रा का नाम शामिल है.

डॉ. सच्चिदानंद कुमार, कन्वीनर, पीएमसीएच एलुमनाई एसोसिएशन
डॉ. सच्चिदानंद कुमार, कन्वीनर, पीएमसीएच एलुमनाई एसोसिएशन

इसके अलावा डॉ. सच्चिदानंद कुमार ने कहा कि हाल ही में जब मुख्यमंत्री ने पीएमसीएच के नए भवन का शिलान्यास किया, तब उसके साथ जो बुकलेट दी गई. उसमें पीएमसीएच के लिए डायग्नोस्टिक लैब और लेबोरेटरी मेडिसिन विभाग का कोई वर्णन नहीं है. जबकि किसी भी अस्पताल के लिए डायग्नोस्टिक लैब का होना अनिवार्य है.

53 छात्र गोल्ड मेडल से होंगे सम्मानित

ये भी पढ़ें- पटना: अगले साल तक PMCH से गंगा पथ को मिल जाएगी कनेक्टिविटी, मरीजों को होगी सहूलियत

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने पीएमसीएच के एलुमनाई एसोसिएशन को एक बार कहा था कि कॉलेज एलुमनाई के लिए एक गेस्ट हाउस बनाया जाएगा जबकि पीएमसीएच के नए नक्शे में गेस्ट हाउस के लिए कहीं कोई जगह नहीं है. पीएमसीएच की कुछ हेरीटेज बिल्डिंग है, जिन्हें निश्चित तौर पर टूटने से बचाना चाहिए. ऐसे में नए नक्शे में जो कुछ भी तकनीकी खामियां हैं और नए भवन का निर्माण कार्य तेजी से कैसे हो इसके लिए एलुमनाई एसोसिएशन निरंतर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराता रहेगा.

पटना: पीएमसीएच एलुमनाई एसोसिएशन के कन्वीनर डॉ. सच्चिदानंद कुमार ने बताया कि 25 फरवरी के दिन कॉलेज का 96वां फाउंडेशन डे है. ऐसे में इस बार कोरोना के कारण कार्यक्रम को बड़े पैमाने पर आयोजन नहीं किया जाएगा. मगर छोटे स्तर पर ही कॉलेज के ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के प्रोटोकॉल को गंभीरता से पालन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- पांच साल में विश्‍व का दूसरा बड़ा अस्‍पताल बनेगा पीएमसीएच: नीतीश कुमार

53 छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल
डॉ. सच्चिदानंद कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पद्मश्री प्रोफेसर डॉक्टर सीपी ठाकुर मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में सबसे पहले कुछ चिकित्सकों को सम्मानित किया जाएगा. इसके बाद कॉलेज के 53 छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा, जो अपने विषय में उत्कृष्ट कार्य किए हैं या फिर टॉप किए हैं. गोल्ड मेडल पाने वालों में मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी, चिकित्सक और एक नर्सिंग छात्रा का नाम शामिल है.

डॉ. सच्चिदानंद कुमार, कन्वीनर, पीएमसीएच एलुमनाई एसोसिएशन
डॉ. सच्चिदानंद कुमार, कन्वीनर, पीएमसीएच एलुमनाई एसोसिएशन

इसके अलावा डॉ. सच्चिदानंद कुमार ने कहा कि हाल ही में जब मुख्यमंत्री ने पीएमसीएच के नए भवन का शिलान्यास किया, तब उसके साथ जो बुकलेट दी गई. उसमें पीएमसीएच के लिए डायग्नोस्टिक लैब और लेबोरेटरी मेडिसिन विभाग का कोई वर्णन नहीं है. जबकि किसी भी अस्पताल के लिए डायग्नोस्टिक लैब का होना अनिवार्य है.

53 छात्र गोल्ड मेडल से होंगे सम्मानित

ये भी पढ़ें- पटना: अगले साल तक PMCH से गंगा पथ को मिल जाएगी कनेक्टिविटी, मरीजों को होगी सहूलियत

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने पीएमसीएच के एलुमनाई एसोसिएशन को एक बार कहा था कि कॉलेज एलुमनाई के लिए एक गेस्ट हाउस बनाया जाएगा जबकि पीएमसीएच के नए नक्शे में गेस्ट हाउस के लिए कहीं कोई जगह नहीं है. पीएमसीएच की कुछ हेरीटेज बिल्डिंग है, जिन्हें निश्चित तौर पर टूटने से बचाना चाहिए. ऐसे में नए नक्शे में जो कुछ भी तकनीकी खामियां हैं और नए भवन का निर्माण कार्य तेजी से कैसे हो इसके लिए एलुमनाई एसोसिएशन निरंतर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराता रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.