ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर DTO के घर से मिले 51 लाख रुपये, 60 लाख के आभूषण भी बरामद

आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में मुजफ्फरपुर डीटीओ के पटना और मुजफ्फरपुर स्थित आवास पर विजिलेंस एक साथ छापेमारी कर रही है. पढ़ें रिपोर्ट...

निगरानी की टीम
निगरानी की टीम
author img

By

Published : Jun 25, 2021, 5:59 AM IST

पटनाः निगरानी टीम ने मुजफ्फरपुर के जिला परिवहन अधिकारी (डीटीओ) रजनीश लाल के विभिन्न ठिकानों पर गुरुवार (24 जून) को छापेमारी की. इस दौरान 51 लाख रुपये नगद और 60 लाख रुपये से अधिक के आभूषण बरामद किए गए. जांच टीम के हाथ जमीन एवं निवेश के कागजात भी लगे.

यह भी पढ़ें: Patna News: निगरानी टीम ने SHO को किया गिरफ्तार, पैसे के लेन देन के आरोप में 2 सिपाही को भी दबोचा

DTO के घर निगरानी की छापेमारी
मुजफ्फरपुर के जिला परिवहन पदाधिकारी (Muzaffarpur DTO) रजनीश लाल के कंकड़बाग के आरएमएस कॉलोनी (RMS Colony) स्थित कश्यप सुमन पैलेस (Suman Suman Palace) के बी ब्लॉक (B-Block) के फ्लैट नंबर-106 और मुजफ्फरपुर आवास पर आय से अधिक संपत्ति मामले में छापेमारी की गई है.

छापेमारी में क्या-क्या मिला ?
निगरानी विभाग की टीम ने अब तक 51 लाख नकद, 60 लाख से अधिक के जेवरात, जमीन के कागजात, बैंक के कागजात, एलआईसी में निवेश के साथ बैंक लॉकर बरामद किए है. इसके साथ ही डीटीओ साहब के आवास से एक पिस्टल भी बरामद किया गया है, जिसकी जानकारी उनसे मांगी गई है. बता दें कि रजनीश लाल छपरा के साथ मुजफ्फरपुर के डीटीओ की भी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: धनकुबेर निकला मुजफ्फरपुर का DTO, छापे में सोने के बिस्किट बरामद, कैश गिनने के लिए मंगाई गई मशीन

आय से अधिक संपत्ति जब्त करने का आरोप
डीएसपी सर्वेश कुमार और अंजनी कुमार के नेतृत्व में विजिलेंस की टीम डीटीओ के दोनों आवास पर छापेमारी की है. परिवहन पदाधिकारी के पास आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की सूचना विजिलेंस को मिली थी. जिसके बाद विजिलेंस के डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर एक साथ उनके दोनों आवास पर छापेमारी चल रही है.

पटनाः निगरानी टीम ने मुजफ्फरपुर के जिला परिवहन अधिकारी (डीटीओ) रजनीश लाल के विभिन्न ठिकानों पर गुरुवार (24 जून) को छापेमारी की. इस दौरान 51 लाख रुपये नगद और 60 लाख रुपये से अधिक के आभूषण बरामद किए गए. जांच टीम के हाथ जमीन एवं निवेश के कागजात भी लगे.

यह भी पढ़ें: Patna News: निगरानी टीम ने SHO को किया गिरफ्तार, पैसे के लेन देन के आरोप में 2 सिपाही को भी दबोचा

DTO के घर निगरानी की छापेमारी
मुजफ्फरपुर के जिला परिवहन पदाधिकारी (Muzaffarpur DTO) रजनीश लाल के कंकड़बाग के आरएमएस कॉलोनी (RMS Colony) स्थित कश्यप सुमन पैलेस (Suman Suman Palace) के बी ब्लॉक (B-Block) के फ्लैट नंबर-106 और मुजफ्फरपुर आवास पर आय से अधिक संपत्ति मामले में छापेमारी की गई है.

छापेमारी में क्या-क्या मिला ?
निगरानी विभाग की टीम ने अब तक 51 लाख नकद, 60 लाख से अधिक के जेवरात, जमीन के कागजात, बैंक के कागजात, एलआईसी में निवेश के साथ बैंक लॉकर बरामद किए है. इसके साथ ही डीटीओ साहब के आवास से एक पिस्टल भी बरामद किया गया है, जिसकी जानकारी उनसे मांगी गई है. बता दें कि रजनीश लाल छपरा के साथ मुजफ्फरपुर के डीटीओ की भी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: धनकुबेर निकला मुजफ्फरपुर का DTO, छापे में सोने के बिस्किट बरामद, कैश गिनने के लिए मंगाई गई मशीन

आय से अधिक संपत्ति जब्त करने का आरोप
डीएसपी सर्वेश कुमार और अंजनी कुमार के नेतृत्व में विजिलेंस की टीम डीटीओ के दोनों आवास पर छापेमारी की है. परिवहन पदाधिकारी के पास आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की सूचना विजिलेंस को मिली थी. जिसके बाद विजिलेंस के डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर एक साथ उनके दोनों आवास पर छापेमारी चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.