पटना: राजधानी में पुलिस ने लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया. साथ ही पुलिस ने पांच लुटेरों को भी गिरफ्तार किया. पुलिस ने लूटा गया सामान भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
![patna city](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6204894_loot.jpg)
'लूट के कई घटनाओं को दे चुका है अंजाम'
बता दें कि बीते दिनों मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव सुमित से लूटपाट किए गए समान भी पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के पास से बरामद किया है. वहीं, पुलिस का कहना है कि गिरोह ने लूटपाट की कई घटनाओं को अंजाम दिया है. गिरफ्तार बदमाशों में गोलू, सन्नी कुमार, करण, विक्की कुमार है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है.
जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित की ओर से मिली जानकारी के आधार पर छापेमारी की गई. वहीं, गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने लैपटॉप, मोबाइल, घड़ी और लूटा या गया कई कीमती सामान बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि फिलहाल पुलिस मामले में छापेमारी जारी है, ताकि लूटपाट की घटना पर रोक लगाई जा सके.