ETV Bharat / state

Liquor Ban In Bihar: शराबबंदी के मामले में 5 महीने में 36120 FIR, 47249 लोग गिरफ्तार - etv bharat news

बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद ये कानून प्रदेश में पूरी तरह से लागू नहीं हो पा रहा है. जिस वजह से बिहार पुलिस मुख्यालय (Bihar Police Headquarters) द्वारा मद्य निषेध को लेकर लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी के तहत पिछले 5 महीने में हजारों लोगों पर एफआई दर्ज की गई और गिरफ्तारी भी हुई.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jun 28, 2022, 12:35 PM IST

पटनाः बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार बिहार के विभिन्न जिलों की पुलिस और बिहार पुलिस की मदद से निषेध इकाई ने बीते 5 महीने में शराब पीने और बेचने वाले हजारों लोगों को सलाखों के पीछे भेजा है. जनवरी से लेकर मई तक की अवधि के दौरान शराबबंदी से जुड़े मामलों में 36120 प्राथमिकी दर्ज करते हुए 47249 लोगों को गिरफ्तार (47249 people arrested in Prohibition Act in bihar) किया गया है. इसके साथ-साथ 5634 वाहनों को भी जब्त किया गया है.


ये भी पढ़ेंः जहां बैठते हैं डीएम साहब... वहीं मिली शराब की बोतलें, कलेक्ट्रेट में कौन गटक रहा दारू?

मार्च महीने में सबसे अधिक 8635 प्राथमिकीःशराबबंदी कानून के तहत पिछले 5 महीने में 572115 लीटर देसी शराब और 815313 लीटर विदेशी शराब जब्त करने में पुलिस को सफलता हासिल हुई है. आंकड़े के मुताबिक पिछले मार्च महीने में सबसे अधिक 8635 प्राथमिकी दर्ज की गई है, जबकि मई महीने में सबसे अधिक है 10629 लोग गिरफ्तार हुए हैं. वहीं मई महीने में शराब तस्करी में प्रयुक्त होने वाले सबसे अधिक 1277 वाहन को जब्त किया गया है.

टोल फ्री नंबर 15545 पर भी मिलती है जानकारीः दरअसल बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा आम लोगों को शराब पीने, बनाने और बिक्री करने वालो की सूचना देने के लिए टोल फ्री नंबर 15545 दिया गया है, जिसके माध्यम से ज्यादातर लोगों की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो पा रही है. बिहार पुलिस के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बिहार में मद्य निषेध अभियान की छापामारी के लिए कुल 20 स्वान दस्ता है, जिसमें से 12 कार्यरत है और 8 प्रशिक्षण में हैं. इसके अलावा मध निषेध की छापेमारी के लिए 8 जूम कैमरे कार्यरत है. मद्य निषेध के लिए बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा एंटी लिकर टास्क फोर्स का गठन किया गया है जो कि 233 हैं, यह सभी कार्यरत हैं.

सबसे ज्यादा राजधानी पटना में गिरफ्तारीः वहीं, साल 2022 के जनवरी से लेकर मई महीने तक में राजधानी पटना शराब बरामदगी में और गिरफ्तार अभियुक्तों में शीर्ष पर है. जहां 5 महीने में 136485 लीटर शराब और 4580 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन आंकड़ों से ही अंदाजा लगा सकता है कि राजधानी पटना में ही सरकार की नाक के नीचे सबसे ज्यादा शराब की बिक्री हो रही है. जहां पुलिस के तमाम आला सरकारी अधिकारी भी सक्रिय रहते हैं.

पटनाः बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार बिहार के विभिन्न जिलों की पुलिस और बिहार पुलिस की मदद से निषेध इकाई ने बीते 5 महीने में शराब पीने और बेचने वाले हजारों लोगों को सलाखों के पीछे भेजा है. जनवरी से लेकर मई तक की अवधि के दौरान शराबबंदी से जुड़े मामलों में 36120 प्राथमिकी दर्ज करते हुए 47249 लोगों को गिरफ्तार (47249 people arrested in Prohibition Act in bihar) किया गया है. इसके साथ-साथ 5634 वाहनों को भी जब्त किया गया है.


ये भी पढ़ेंः जहां बैठते हैं डीएम साहब... वहीं मिली शराब की बोतलें, कलेक्ट्रेट में कौन गटक रहा दारू?

मार्च महीने में सबसे अधिक 8635 प्राथमिकीःशराबबंदी कानून के तहत पिछले 5 महीने में 572115 लीटर देसी शराब और 815313 लीटर विदेशी शराब जब्त करने में पुलिस को सफलता हासिल हुई है. आंकड़े के मुताबिक पिछले मार्च महीने में सबसे अधिक 8635 प्राथमिकी दर्ज की गई है, जबकि मई महीने में सबसे अधिक है 10629 लोग गिरफ्तार हुए हैं. वहीं मई महीने में शराब तस्करी में प्रयुक्त होने वाले सबसे अधिक 1277 वाहन को जब्त किया गया है.

टोल फ्री नंबर 15545 पर भी मिलती है जानकारीः दरअसल बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा आम लोगों को शराब पीने, बनाने और बिक्री करने वालो की सूचना देने के लिए टोल फ्री नंबर 15545 दिया गया है, जिसके माध्यम से ज्यादातर लोगों की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो पा रही है. बिहार पुलिस के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बिहार में मद्य निषेध अभियान की छापामारी के लिए कुल 20 स्वान दस्ता है, जिसमें से 12 कार्यरत है और 8 प्रशिक्षण में हैं. इसके अलावा मध निषेध की छापेमारी के लिए 8 जूम कैमरे कार्यरत है. मद्य निषेध के लिए बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा एंटी लिकर टास्क फोर्स का गठन किया गया है जो कि 233 हैं, यह सभी कार्यरत हैं.

सबसे ज्यादा राजधानी पटना में गिरफ्तारीः वहीं, साल 2022 के जनवरी से लेकर मई महीने तक में राजधानी पटना शराब बरामदगी में और गिरफ्तार अभियुक्तों में शीर्ष पर है. जहां 5 महीने में 136485 लीटर शराब और 4580 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन आंकड़ों से ही अंदाजा लगा सकता है कि राजधानी पटना में ही सरकार की नाक के नीचे सबसे ज्यादा शराब की बिक्री हो रही है. जहां पुलिस के तमाम आला सरकारी अधिकारी भी सक्रिय रहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.