पटना: नीतीश कैबिनेट ने 41 एजेंडों पर मुहर लगा दी है. कैबिनेट ने 81 डॉक्टरों को बर्खास्त करने का फैसला लिया है. इस फैसले पर कैबिनेट की मुहर लग जाने के बाद उनकी बर्खास्तगी का रास्ता साफ हो गया है. जबकि शरद यादव के निधन पर कैबिनेट से एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है.
नए साल की दूसरी कैबिनेट की बैठक: 2023 की ये दूसरी कैबिनेट बैठक थी. इससे पहले 3 जनवरी को साल का पहली कैबिनेट बैठक हुई थी. जिसमें 16 एजेंडे पर मुहर लगी थी. आज की बैठक में 41 एजेंडों पर नीतीश कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. जिन 81 डॉक्टरों को बर्खास्त करने का फैसला लिया गया था उनमें 65 डॉक्टर 5 साल से गायब थे.
जातीय जनगणना के लिए प्रपत्र छापने की स्वीकृति: बिहार में दो चरणों में जातीय जनगणना जारी है. इसके लिए जाति आधारित गणना के लिए कोलकाता के सरस्वती प्रेस में प्रपत्र छापने की मंजूरी नीतीश कैबिनेट की ओर से दी गई है.