पटना: प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के कुल 38 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें राजधानी पटना में सर्वाधिक 15 नए मरीज मिले हैं. वर्तमान समय में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 340 है. वहीं कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 99.28% है.
इसे भी पढ़ें: CM से मुकेश सहनी ने मांगी माफी, बोले-दोबारा नहीं होगी गलती, विपक्ष बर्खास्तगी पर अड़ा
अस्पताल में 25 एक्टिव मरीज
बता दें कि प्रदेश में अब तक 2,60,821 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 35,416 सैंपल की जांच हुई है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में कोरोना से अब तक 1,544 लोगों की जान गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में एक मरीज की मौत हुई है. पटना एम्स में पिछले 24 घंटे में 4 नए कोरोना मरीज भर्ती हुए हैं. वर्तमान समय में अस्पताल में एक्टिव मरीजों की संख्या 25 है.
ये भी पढ़ें: सहनी प्रकरण पर तेजस्वी का तंज: 'मुख्यमंत्री बिजी रहे, तो अपनी जगह सदन में बेटे को भेज देंगे'
60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन
प्रदेश में चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन की बात करें तो शुक्रवार के दिन कुल 32,562 वैक्सीनेशन हुए हैं. जिसमें 15,470 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लगा है. इनमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के 10025 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. वहीं 45 से 60 के बीच के कोमोरबिड 1,725 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. शुक्रवार के दिन 17,092 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज लगा है. प्रदेश में अब तक 6,17,277 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लग चुका है, जबकि 1,57,803 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज भी लग चुका है.