ETV Bharat / state

पटना विवि में खोला जाएगा देश का 33वां रेडॉन जियो स्टेशन, भूकंप से पहले मिल पाएगी जानकारी

देश का 33वां रेडॉन जियो स्टेशन पटना विश्वविद्यालय में खोला जा रहा है. इससे अंर्तगत बिहार में भूकंप आने से पहले ही जानकारी मिल जाएगी. बताया गया है कि इसके तहत भूजल की स्थिति को जानना भी आसान हो जाएगा.

पटना विश्वविद्यालय में रेडॉन जियो स्टेशन
author img

By

Published : Aug 19, 2019, 6:59 PM IST

पटना: राजधानी के पटना विश्वविद्यालय में भूकंप केंद्र बनने जा रहा है. बताया जा रहा है कि यह बिहार का पहला भूकंप केंद्र होगा. यह पटना साइंस कॉलेज के अंदर बनाया जाएगा. वहीं इसको रेडॉन जियो स्टेशन कहा जाएगा. इसकी मदद से भूकंप की भविष्यवाणी और क्षेत्र के भूजल में उत्सर्जन पर निगरानी रखी जाएगी.

बिहार का पहला रेडॉन जियो स्टेशन

पटना में खुलेगा पहला रेडॉन स्टेशन
बिहार का पहला और देश का 33वां रेडॉन जियो स्टेशन पटना विश्वविद्यालय में खोला जा रहा है. इससे बिहार में भूकंप आने से पहले जानकारी मिल जाएगी. इसका निर्माण भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र मुंबई के सहयोग से पटना साइंस कॉलेज में किया गया है. बताया गया है कि इसके तहत भूकंप और भूजल की स्तिथि को जानना आसान हो जायेगा.

patna
पटना साइंस कॉलेज का भूगर्भ विभाग

छात्रों को होगा फायदा
सायंस कॉलेज के एचओडी रमेश शुक्ला ने बताया कि पहले से ही बीआरसी के वैज्ञानिक और देश के भू-वैज्ञानिक मिलकर हिमालय क्षेत्र में रेडॉन उत्सर्जन के उतार-चढ़ाव का अध्ययन कर रहे हैं. ताकि भूकंप के संकेत का पता लगाया जा सके. इन सभी केंद्रों का डाटा साइंस कॉलेज की भूगर्भिक स्थित मुख्य केंद्र में आएगा. इस रेडॉन स्टेशन से छात्रों को जहां जानकारी मिलेगी, वहीं शोधार्थियों को भी काफी सहूलियत होगी.

patna
रेडॉन जियो स्टेशन

अन्य जिलों में भी चल रही है इसकी तैयारी
उन्होंने यह भी कहा कि इस केंद्र को स्थापित करने के लिए बीआरसी के 2 वैज्ञानिक रवि कुमार चिलकुलवार और दिनेश एच कुंभार आए थे. दोनों ने विभाग का पहले भी दौरा किया था. आपको बता दें कि मोतिहारी, सिवान, छपरा, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, समस्तीपुर, सहरसा, मुंगेर और पूर्णिया जिले में भी भूकंप के पूर्वानुमान के लिए तैयारी की जा रही है.

पटना: राजधानी के पटना विश्वविद्यालय में भूकंप केंद्र बनने जा रहा है. बताया जा रहा है कि यह बिहार का पहला भूकंप केंद्र होगा. यह पटना साइंस कॉलेज के अंदर बनाया जाएगा. वहीं इसको रेडॉन जियो स्टेशन कहा जाएगा. इसकी मदद से भूकंप की भविष्यवाणी और क्षेत्र के भूजल में उत्सर्जन पर निगरानी रखी जाएगी.

बिहार का पहला रेडॉन जियो स्टेशन

पटना में खुलेगा पहला रेडॉन स्टेशन
बिहार का पहला और देश का 33वां रेडॉन जियो स्टेशन पटना विश्वविद्यालय में खोला जा रहा है. इससे बिहार में भूकंप आने से पहले जानकारी मिल जाएगी. इसका निर्माण भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र मुंबई के सहयोग से पटना साइंस कॉलेज में किया गया है. बताया गया है कि इसके तहत भूकंप और भूजल की स्तिथि को जानना आसान हो जायेगा.

patna
पटना साइंस कॉलेज का भूगर्भ विभाग

छात्रों को होगा फायदा
सायंस कॉलेज के एचओडी रमेश शुक्ला ने बताया कि पहले से ही बीआरसी के वैज्ञानिक और देश के भू-वैज्ञानिक मिलकर हिमालय क्षेत्र में रेडॉन उत्सर्जन के उतार-चढ़ाव का अध्ययन कर रहे हैं. ताकि भूकंप के संकेत का पता लगाया जा सके. इन सभी केंद्रों का डाटा साइंस कॉलेज की भूगर्भिक स्थित मुख्य केंद्र में आएगा. इस रेडॉन स्टेशन से छात्रों को जहां जानकारी मिलेगी, वहीं शोधार्थियों को भी काफी सहूलियत होगी.

patna
रेडॉन जियो स्टेशन

अन्य जिलों में भी चल रही है इसकी तैयारी
उन्होंने यह भी कहा कि इस केंद्र को स्थापित करने के लिए बीआरसी के 2 वैज्ञानिक रवि कुमार चिलकुलवार और दिनेश एच कुंभार आए थे. दोनों ने विभाग का पहले भी दौरा किया था. आपको बता दें कि मोतिहारी, सिवान, छपरा, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, समस्तीपुर, सहरसा, मुंगेर और पूर्णिया जिले में भी भूकंप के पूर्वानुमान के लिए तैयारी की जा रही है.

Intro:बिहार का पहला भूकंप अध्ययन केंद्र पटना विश्वविद्यालय के पटना साइंस कॉलेज में बनेगा,

पटना साइंस कॉलेज में रेडॉन जीयो स्टेशन की हुए स्थापना,
देश के 33 वां रेडॉन जीयो स्टेशन स्थापित


Body:बिहार में भूकंप की जानकारी अब पूर्व मिल सकेगी, इसके तहत भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र मुंबई के सहयोग से पटना साइंस कॉलेज में रेडॉन जिओ स्टेशन में स्थापित किया गया है, इसकी मदद से भूकंप की भविष्यवाणी और क्षेत्र के भूजल एवं भूजल में उत्सर्जन की निगरानी होगी,
बीआरसी के वैज्ञानिक देश के अन्य भू वैज्ञानीको के साथ हिमालय क्षेत्र में रेडॉन उत्सर्जन के उतार-चढ़ाव का अध्ययन कर रहे हैं, जो भूकंप के संकेत को देखते हैं
सभी केंद्रों का डाटा साइंस कॉलेज की भूगर्भिक स्थित मुख्य केंद्र में आएगा आधार पर जान सकेंगे


साइंस कॉलेज के भूगर्भ विभाग केंद्र, बिहार का पहला ऐसा भूकंप का केंद्र होगा जहां रेडॉन जियो स्टेशन स्थापित किए जाने के बाद हर तरह की गतिविधियों की जानकारी छात्रों को मिलेगी, खासकर शोधार्थियों को काफी सहूलियत होगी,इस केंद्र को स्थापित करने के लिए बीआरसी के 2 वैज्ञानिक रवि कुमार चिलकुलवार और दिनेश एच कुंभार आए थे, दोनों ने विभाग का पहले भी दौरा किया था या देश का 33 वां स्टेशन है,भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र देश के हर हिस्सों मे रेडॉन जीयो स्टेशन स्थापित कर रहा है,ऐसे मे पटना विश्वविद्यालय के सायंस कॉलेज मे इसे स्थापित किया गया है


Conclusion: पटना विश्वविद्यालय की भूगर्भ विज्ञान विभाग में पहले ही बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया है, क्षेत्र की भूकंपीय गतिविधियों की निगरानी और उन्नत भूकंप अनुसंधान के लिए डाटाबेस तैयार होता है
भूकंप की भविष्यवाणी के बारे में मोतिहारी, सिवान, छपरा, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, समस्तीपुर, सहरसा, मुंगेर और पूर्णिया जिलो मे इसके लिए तैयारी चल रही है

बाईट:-रमेश शुक्ला,एचओडी,जीयॉलॉजी विभाग, सांयस कॉलेज,पटना विश्वविद्यालय
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.