पटना: एम्स में शनिवार को कोरोना के 2 नए मामले सामने आए हैं. जबकि, 10 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव भी आई है. जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. वहीं, 3 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई.
एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में पुर्वी चंपारण के 68 वर्षीय राज किशोर प्रसाद, सारण के 46 वर्षीय विजय कुमार, जबकि कदमकुआ कि 76 वर्षीय प्रावती सरोगी कि मौत हो गयी है. वहीं, सोमवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 2 नए मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसमे मुंगेर, वैशाली के मरीज शामिल हैं.
सोमवार को बेगुसराय सदर हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. आनंद कुमार सहित दस लोगों ने कोरोना पर विजय पा लिया जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. एम्स में भर्ती कोरोना मरीजों की संख्या घट कर कुल 79 रह गई हैं. आज 7 जिलों से आए 1535 सैंपल की आरटीपीसीआर टेस्ट हुए, जिसमें से कोई भी पॉजिटिव नहीं निकला है जो पहली बार हुआ है | 26 मरीज ही ICU में रह गए हैं, जिसमें 18 वेंटीलेटर पर हैं.
हाइलाइट्स:
- पटना एम्स में कोरोना से 3 लोगों की मौत
- पटना में कोरोना वायरस के 2 नए मरीज
- 2 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव