पटना: राजधानी पटना में बीते तीन दिनों में 3 चिकित्सकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona Report Of Doctors Positive) आई है. इनमें से दो चिकित्सक राज्य स्वास्थ्य समिति के हैं और एक चिकित्सक पटना एम्स के हैं. शुक्रवार को राज्य स्वास्थ्य समिति के एक चिकित्सक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, हालांकि कोरोना जांच के लिए RT-PCR सैंपल (RT-PCR Sample For Corona Test) देने के बाद वह उड़ीसा के लिए निकल गए थे और इसी दौरान उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई. वह उड़ीसा में ही आइसोलेटेड हो गए हैं.
ये भी पढ़ें:मुंगेर में मृत व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन लगा, टीका लेने वाले की 24 अक्टूबर की हो चुकी है मौत
शनिवार को पटना में छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव (Six People Report Positive In Patna) मिली. जिसमें राज्य स्वास्थ समिति के जिस महिला चिकित्सक की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. वह महिला राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी हैं और पटना के भूतनाथ रोड में रहती हैं. उनका अभी कोई ट्रैवल हिस्ट्री टेक नहीं हुआ है और संक्रमण की एक कोई गंभीर लक्षण भी नहीं है, ऐसे में वह अपने घर पर ही आइसोलेटेड हैं.
पॉजिटिव लोगों की सूची में पटना एम्स के 26 वर्षीय एक डॉक्टर भी शामिल हैं. जो हाल ही में कर्नाटक से लौटे थे. इनमें भी संक्रमण के कोई गंभीर लक्षण नहीं है और वे होम आइसोलेशन में है. बताते चलें कि शनिवार को पटना में छह लोग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसमें 2 डॉक्टर शामिल थे. पटना के एजी कॉलोनी इलाके से दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. सभी 6 लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज ली थी. किसी में भी संक्रमण के गंभीर लक्षण मौजूद नहीं है और हल्के फुल्के संक्रमण के लक्षण होने की वजह से सभी घर पर होम आइसोलेटेड हैं.
इस संबंध में पटना जिला सिविल सर्जन कार्यालय का कहना है कि कोरोना संक्रमण की तीसरे लहर के अंदेशे को देखते हुए जिले के सभी कोरोना पॉजिटिव लोगों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम नजर बनाए हुए है. सभी अभी होम आइसोलेशन में हैं, लेकिन टीम निरंतर कॉल कर प्रतिदिन का स्वास्थ्य अपडेट उनसे पता कर रही है. सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी ने कहा कि वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद जो पॉजिटिव मिल रहे हैं, उनमें संक्रमण के काफी हल्के लक्षण नजर आ रहे हैं.
ऐसे में निश्चित है कि वैक्सीनेशन बहुत कारगर रहा है. सिविल सर्जन ने लोगों से अपील की है कि जिन लोगों ने भी वैक्सीनेशन की दोनों डोज कंप्लीट नहीं की है, वो जल्द ही कंप्लीट करें, वैक्सीनेशन का फायदा यह है कि संक्रमण होगा तो स्थिति गंभीर नहीं होगी और हल्के-फुल्के लक्षण के साथ ही संक्रमण ठीक हो जाएगा.
ये भी पढ़ें:अब बिहार में होगा जीनोम सीक्वेंसिंग टेस्ट, सरकार ने दिया IGIMS जीनोमिक्स लैब को फंड
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP.