ETV Bharat / state

पटना: मनेर शरीफ दरगाह में 3 दिवसीय उर्स मेला का आयोजन, HC के जज, विधायक और किन्नरों ने की चादरपोशी - Patna Manor Urs Mela Chadarposhi News

मनेर में आयोजित तीन दिवसीय उर्स मेले में राजद विधायक, पटना हाई कोर्ट के जज और किन्नर समाज के लोगों ने चादरपोशी की. साथ ही अमन-चैन की दुआएं मांगी.

3-day Urs Mela organized in Maner Sharif Dargah patna
3-day Urs Mela organized in Maner Sharif Dargah patna
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 10:26 AM IST

पटना: मनेर शरीफ दरगाह में तीन दिवसीय उर्स मेले का आयोजन किया गया. इस मेले के दूसरे दिन पटना हाई कोर्ट के जज, विधायक और किन्नर समाज के लोगों ने चादरपोशी की. साथ ही इन लोगों ने प्रदेश और क्षेत्र में अमन-चैन की दुआ मांगी.

3-day Urs Mela organized in Maner Sharif Dargah patna
पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजय करोल और न्यायमूर्ति जस्टिस संजय कुमार

ये भी पढ़ें- राजगीर में बने नेचर सफारी का CM नीतीश करेंगे उद्घाटन
बता दें कि मनेर में मशहूर सूफी संत हजरत शेख कमालुद्दीन अहमद याहिया मनेरी की दरगाह है. उनके 752 वें तीन दिवसीय सलाना उर्स मुबारक के मौके पर पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजय करोल और न्यायमूर्ति जस्टिस संजय कुमार मनेर के बड़ी और छोटी दरगाह पहुंचे. यहां उन्होंने चादरपोशी की और दुआ मांगी. इससे पहले दोनों न्यायाधीश खानकाह परिसर पहुंचे, जहां उन्होंने सूफी संत शरफुद्दीन अहमद याहिया मनेरी की जन्मस्थली रब्बाक में जाकर मन्नती पत्थर को उठाया. उनकी चौकी को देखा. इसके साथ ही उन्होंने रब्बाक के हुजरे में जाकर ईबादत किया.

राजद विधायक ने की चादरपोशी
न्यायाधीश के चादरपोशी से पहले उर्स मेले में चादर पोशी करने दानापुर से राजद विधायक रीतलाल यादव अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने छोटी और बड़ी दरगाह पर चादर पोशी की. उन्होंने अपने प्रदेश और क्षेत्र की जनता के लिए दुआ मांगी.

3-day Urs Mela organized in Maner Sharif Dargah patna
चादरपोशी करने पहुंचे राजद विधायक रीतलाल यादव

किन्नर समाज ने धूमधाम से की चादरपोशी
इसके अलावा किन्नर समाज के लोग धूमधाम से चादर पोशी करने मनेर शरीफ दरगाह पहुंचे. किन्नरों ने बड़ी और छोटी दरगाह पर चादरपोशी की. किन्नरों के चादर पोशी के दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमर पड़ी थी. किन्नरों का कहना है कि यहां पर हर मनोकामना पूर्ण होती है. इसलिए हर साल वो सभी यहां चादर पोशी करने के लिए आते हैं.

पिछले साल नहीं हुआ था मेले का आयोजन
बता दें कि मनेर खानकाह का इतिहास लगभग 900 साल पुराना है. वहीं, हर साल उर्स मेले का आयोजन होता है. हालांकि पिछले साल कोरोना महामारी के कारण मेले का आयोजन नहीं हो सका था. इस उर्स मेले में काफी दूर से लोग यहां चादर चढ़ाने आते हैं.

पटना: मनेर शरीफ दरगाह में तीन दिवसीय उर्स मेले का आयोजन किया गया. इस मेले के दूसरे दिन पटना हाई कोर्ट के जज, विधायक और किन्नर समाज के लोगों ने चादरपोशी की. साथ ही इन लोगों ने प्रदेश और क्षेत्र में अमन-चैन की दुआ मांगी.

3-day Urs Mela organized in Maner Sharif Dargah patna
पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजय करोल और न्यायमूर्ति जस्टिस संजय कुमार

ये भी पढ़ें- राजगीर में बने नेचर सफारी का CM नीतीश करेंगे उद्घाटन
बता दें कि मनेर में मशहूर सूफी संत हजरत शेख कमालुद्दीन अहमद याहिया मनेरी की दरगाह है. उनके 752 वें तीन दिवसीय सलाना उर्स मुबारक के मौके पर पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजय करोल और न्यायमूर्ति जस्टिस संजय कुमार मनेर के बड़ी और छोटी दरगाह पहुंचे. यहां उन्होंने चादरपोशी की और दुआ मांगी. इससे पहले दोनों न्यायाधीश खानकाह परिसर पहुंचे, जहां उन्होंने सूफी संत शरफुद्दीन अहमद याहिया मनेरी की जन्मस्थली रब्बाक में जाकर मन्नती पत्थर को उठाया. उनकी चौकी को देखा. इसके साथ ही उन्होंने रब्बाक के हुजरे में जाकर ईबादत किया.

राजद विधायक ने की चादरपोशी
न्यायाधीश के चादरपोशी से पहले उर्स मेले में चादर पोशी करने दानापुर से राजद विधायक रीतलाल यादव अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने छोटी और बड़ी दरगाह पर चादर पोशी की. उन्होंने अपने प्रदेश और क्षेत्र की जनता के लिए दुआ मांगी.

3-day Urs Mela organized in Maner Sharif Dargah patna
चादरपोशी करने पहुंचे राजद विधायक रीतलाल यादव

किन्नर समाज ने धूमधाम से की चादरपोशी
इसके अलावा किन्नर समाज के लोग धूमधाम से चादर पोशी करने मनेर शरीफ दरगाह पहुंचे. किन्नरों ने बड़ी और छोटी दरगाह पर चादरपोशी की. किन्नरों के चादर पोशी के दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमर पड़ी थी. किन्नरों का कहना है कि यहां पर हर मनोकामना पूर्ण होती है. इसलिए हर साल वो सभी यहां चादर पोशी करने के लिए आते हैं.

पिछले साल नहीं हुआ था मेले का आयोजन
बता दें कि मनेर खानकाह का इतिहास लगभग 900 साल पुराना है. वहीं, हर साल उर्स मेले का आयोजन होता है. हालांकि पिछले साल कोरोना महामारी के कारण मेले का आयोजन नहीं हो सका था. इस उर्स मेले में काफी दूर से लोग यहां चादर चढ़ाने आते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.