पटना: सिविल कोर्ट से कैदी के भागने के मामले में एसएसपी गरिमा मालिक ने इस पूरे मामले की जांच की जिम्मेवारी डीएसपी टाउन सुरेश कुमार को सौंपी दी है. एसएसपी ने डीएसपी टाउन को 48 घंटे के अंदर पूरी जांच की रिपोर्ट सौंपने को कहा है.
एसएसपी गरिमा मालिक ने कहा कि डीएसपी टाउन की जांच रिपोर्ट आने के बाद जो पुलिस अफसर या जवान दोषी पाए जायेंगे. उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जायेगा. दोषी को सस्पेंड करने के साथ ही उसके खिलाफ डिपार्टमेंटल कार्रवाई भी की जायेगी.
कैदियों ने पुलिस पर किया हमला
राजधानी में बुधवार को 3 कैदी पेशी के दौरान सिविल कोर्ट से फरार हो गए. एक मामले की सुनवाई के लिए उन्हें फुलवारी शरीफ जेल से सिविल कोर्ट लाया गया था. दरसअल, कैदियों ने सिपाही मोती चंद चौधरी से बाथरूम का बहाना कर कोर्ट के पीछे चलने को कहा और बाद में अपने साथियों के साथ हमला कर भाग गए.
सिविल कोर्ट में मच गया हड़कंप
दरअसल बाथरूम के पास पहले से मौजूद अन्य 8 लोगों ने सिपाही मोती चंद चौधरी पर हमला कर उन तीनों कैदियों को छुड़ा लिया. भागने से पहले तीनों आरोपियों ने पुलिस के जवानों के साथ मारपीट की. इसको लेकर सिविल कोर्ट में हड़कंप मच गया है. वहीं, कोर्ट परिसर की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
'तीनों कैदी की तलाश जारी'
बताया जा रहा है कि तीनों कैदी गंगा नदी की ओर भागे हैं. इस मामले की जांच करने डीएसपी सुरेश कुमार पटना सिविल कोर्ट पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने पूरे मामले की जांच की. साथ ही मीडियाकर्मियों के सवाल पर उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच जारी है. फरार हुए तीनों कैदियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा.
सिविल कोर्ट से भागे हुए कैदियों का नाम
- रोहित कुमार, पिता हरे राम
- मो इमरान बादशाह
- शहाबुद्दीन