पटना: बिहार बोर्ड की तरफ से जानकारी दी गई कि मैट्रिक परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई है. वहीं, सिवान जिले के महाराजगंज अनुमंडल के अंतर्गत तीन परीक्षा केंद्रों एएन यूएस महिला कॉलेज, एसबी हाई स्कूल और उमाशंकर हाई स्कूल, महाराजगंज में फर्स्ट शिफ्ट का अंग्रेजी का प्रश्न पत्र नहीं पहुंच पाया. सेंट्रल बैंक महाराजगंज के स्ट्रांग रूम का ताला तकनीकी गड़बड़ी के कारण नहीं खुल सका ऐसे में अब इन तीन परीक्षा केंद्रों के परीक्षार्थियों की परीक्षा 9 मार्च को पहली शिफ्ट में ली जाएगी.
ये भी पढ़ें- अनाज की कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं होगी: लेसी सिंह
28 परीक्षार्थी निष्कासित
वहीं, मैट्रिक परीक्षा के चौथे दिन कदाचार के आरोप में प्रदेश भर से कुल 28 परीक्षार्थी निष्कासित हुए हैं. जिनमें अररिया, बेगूसराय, भागलपुर, सुपौल, पटना, गया और सारण से एक-एक परीक्षार्थी निष्कासित हुए है. वहीं, वैशाली से 2, सिवान से 3, नालंदा से 7 और औरंगाबाद से 9 परीक्षार्थी निष्कासित हुए हैं.
ये भी पढ़ें- हत्या का आरोपी समेत 4 लोग गिरफ्तार, 6 साल से थी तलाश
9 मुन्नाभाई पकड़े गए
मैट्रिक परीक्षा के चौथे दिन कुल 9 परीक्षार्थियों को दूसरे के बदले परीक्षा देते हुए पकड़ा गया है. जिनमें से गया जिले में 3 परीक्षार्थी सुपौल में 2 और मधेपुरा, कैमूर, औरंगाबाद और बक्सर जिले में एक-एक परीक्षार्थी दूसरे के बदले परीक्षा देते पकड़े गए हैं. मैट्रिक की अगली परीक्षा सोमवार 22 फरवरी को है और इस दिन मातृभाषा की परीक्षा के तहत हिंदी, उर्दू, बांग्ला और मैथिली विषयों की परीक्षा दोनों पालीयों में आयोजित की जाएगी.