पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए बिहार के दोनों जवानों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 25 लाख रुपये देने की घोषणा की है. इसके अलावा राज्य सरकार की तरफ से 11 लाख रुपये का चेक दोनों शहीदों के परिजनों को दिया जायेगा. नीतीश कुमार ने पटना एयरपोर्ट पर दोनों शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि इस आर्थिक मदद के अलावा सरकार शहीद के परिवार की हर संभव मदद करेगी. उनके बच्चों की पढ़ाई से लेकर उनकी शादी तक सरकार की जिम्मेदारी है. बता दें कि आज सुबह दोनों शहीदों का पार्थिव शरीर पटना लाया गया. पटना स्टेट हैंगर में शहीद जवानों को नम आंखों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्रद्धांजलि दी. साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी शहीद जवानों को नमन किया.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
मुख्यमंत्री ने की निंदा
इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस कायराना हरकत की निंदा करते हुये कहा कि इसका जवाब जरूर दिया जायेगा. आतंकवाद को पाकिस्तान के समर्थन के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह तो जगजाहिर है. इसमें कुछ छिपा नहीं है. आतंकी संगठनों को सहयोग मिलता है.
सरकार करेगी कार्रवाई
वहीं शहीदों को नम आंखों से श्रद्धांजलि देने के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि शहीदों के इस बलिदान को जाया नहीं होने दिया जायेगा और भारत सरकार इसका बदला लेकर रहेगी. शहीदों के परिजनों के लिये सरकार की तरफ से हर सहयोग की बात कही.