कटिहारः पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से गंगा के रास्ते नाव से शराब की तस्करी हो रही है. जिसके बाद पुलिस ने गंगा घाट पर छापेमारी कर पानी से 24 बोतल विदेशी शराब बरामद की है. छापेमारी की भनक लगते ही तस्कर शराब को गंगा में फेंककर फरार हो गए थे. पुलिस ने मौके से 2 नाव भी जब्त की है.
दरअसल मनिहारी थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गंगा के रास्ते नाव से शराब की बड़ी खेप आने वाली है. जिसके बाद नवल किशोर सिंह के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया. टीम शिमुडीह में तैनात हो गई. इस बात की भनक तस्करों को लग गई थी. जिसके बाद तस्करों ने शराब की बोरी गंगा में फेंक दी और नाव किनारे लगाकर भाग खड़े हुए.
'छानबीन कर रही पुलिस'
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गोताखोरों की मदद से शराब की बोरी गंगा से बाहर निकलवाई. जिससे 24 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई है. थानाध्यक्ष अशोक कुमार मेहता ने बताया कि मौके से तस्करी में उपयोग होने वाली 2 नाव भी जब्त की गई है. मामले में प्रथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है.