पटना: बिहार में गेसिंग लॉटरी का धंधा बंद होने के बादजूद राजधानी में गेसिंग का धंधा धड्डले से चल रहा है. ताजा मामला कदमकुआं थाना क्षेत्र के मछुआ टोली इलाके का है. जहां पुलिस ने गेसिंग अड्डे से 23 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने अड्डे से गेसिंग खिलाने वाले पुर्जे, हजारों रुपये, कई मोबाइल और गेसिंग खेलने के सामान को बरामद किया है.
23 लोगों को गेसिंग खेलते किया गिरफ्तार
कदम कुआं थाना प्रभारी निशीकांत निशी को गुप्त सूचना मिली थी कि कदम कुंआ इलाके के मछुआ टोली के जगन्नाथ नाम के व्यक्ति के मकान में गेसिंग का अड्डा चलाया जा रहा है. पुलिस ने सूचना के आधार पर एक टीम का गठन किया और गेसिंग अड्डे पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से 23 लोगों को गेसिंग खेलते गिरफ्तार किया.
गेसिंग अड्डे से कई सामान बरामद
गेसिंग अड्डे से पुलिस ने हजारों रुपये के साथ गेसिंग का चार्ट, गेसिंग खेलवाने वाले पुर्जे, कई मोबाइल और एक पेपर बरामद किया. जिस पर गेसिंग संचालक ने लिखा था की गेसिंग का बिल अगर फट गया तो गेसिंग खेलने वाले को पैसे नहीं मिलेंगे. अगर उसके गेसिंग के पुर्जे गुम हो गए तो उसके पैसे समझो डूब गए.
गेसिंग संचालक के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
इस गेसिंग के अड्डे पर दूरदराज से आकर लोग गेसिंग खेलते थे. वहीं, गिरफ्तार लोगों ने बताया कि 10-20 रुपये लगाकर गेसिंग के खेल से 400 से 500 रुपये कमा लिया करते थे. फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अलग-अलग इलाकों से गेसिंग खेलने पहुंचे लोगों को गिरफ्तार किया. हालांकि गेसिंग संचालक मौके से भागने में सफल रहा. देर रात तक कदम कुंआ थाने की पुलिस गेसिंग संचालक की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न इलाकों में छापेमारी करती रही. लेकिन अभी तक वह पुलिस के गिरफ्त से बाहर है.