पटना: हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन (Major Dhyan Chand birthday ) के मौके पर हर साल 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day) मनाया जाता है. इस दिन खिलाड़ियों के सम्मान में कई कार्यक्रम किए जाते हैं. इस बार भी 29 अगस्त को राजधानी में खेल विभाग के द्वारा खेल सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा. कला संस्कृति एवं युवा मंत्री जितेंद्र राय ने बताया कि इस बार विभिन्न खेलों के 220 खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा. जिसमे से 6 दिव्यांग खिलाड़ी भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-बोले खेल मंत्री- खेल विश्वविद्यालय से बिहार में बहुरेंगे खेल और खिलाड़ियों के दिन, मिलेगी नौकरी
खिलाड़ियों के सम्मान में होगा कार्यक्रम का आयोजन: मंत्री जितेंद्र राय ने कहा कि मेजर ध्यानचंद एक उम्दा खिलाड़ी रहे हैं और उन्हीं के जन्मदिन के उपलक्ष्य में खिलाड़ियों को सम्मान के लिए कई प्रकार के आयोजन होते हैं. बिहार में भी पिछले कई सालों से आयोजन किया जाता है और खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाता है, लेकिन इस बार नई सरकार का गठन हुआ है. इस बार प्रयास है कि खिलाड़ियों का सम्मान मुख्यमंत्री के हाथों हो, लेकिन मुख्यमंत्री की तरफ से अभी कंफर्मेशन नहीं आया है.
220 खिलाड़ियों को किया जाएगा सम्मानित: मंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों को इस बार जो प्रोत्साहन राशि बढा दिया गया है, उसको बढ़ाया जाएगा. खिलाड़ियों का मान सम्मान बढ़ाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है और आने वाले समय में खिलाड़ियों को कैसे उचित सम्मान मिले इस पर भी काम किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि विभाग जल्द रोस्टर तैयार करेगा और राज्य के जिस जिले में विशेष माहौल और खिलाड़ी होंगे. वहीं, प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी.
"29 अगस्त को पहले से ही बिहार में परंपरा रही है कि जो हमारे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी खेलते हैं उनको पुरस्कार और सम्मान देने का कार्य किया जाता है. इस बार भी हमलोग 29 तारिख को 220 खिलाड़ी को जिसमें 6 दिव्यांग खिलाड़ी भी है. हमलोग उनको पुरस्कृत और सम्मानित करने का कार्य करेंगे. यह कार्यक्रम पहले से तय है. अभी मुख्यमंत्री जी के यहां सूचना दिए हैं. उनकी अनुमति मिलते ही सभी कार्य किए जाएंगे."- जितेंद्र राय, कला संस्कृति एवं युवा मंत्री, बिहार सरकार
ये भी पढ़ें-राष्ट्रीय खेल दिवस पर सड़क पर 'खेल', सुविधाओं के लिए खिलाड़ियों ने किया प्रदर्शन