पटना: बिहार क्रिकेट टीम के 22 खिलाड़ी आज चेन्नई रवाना हुए. चेन्नई में होने वाली सैयद मुस्ताक अली टी-20 मुकाबले में इस बार बिहार की टीम भी भाग लेगी जो 10 जनवरी से होने वाला है. टीम के कोच सैयद तरीकुर रहमान ने कहा है कि कोविड का समय है. इसीलिए ज्यादा खिलाड़ी को वहां ले जाना पड़ रहा है. निश्चित तौर पर सभी को कोरोना टेस्ट खेल से पहले भी होना है.
बिहार क्रिकेट टीम रवाना हुए चेन्नई
उन्होंने कहा कि टीम ने अच्छी मेहनत की है. कहीं ना कहीं वहां होने वाले मुकाबला में हमारी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि बिहार टीम का पहला मैच 11 जनवरी को अरुणाचल प्रदेश के टीम से है. बिहार क्रिकेट टीम के कप्तान आशुतोष अमन को उम्मीद है कि इस बार चेन्नई में हो रहे टी-20 मुकाबला में उनकी टीम जीतेगी.
टीम ने की मेहनत
उन्होंने कहा कि हमारे कोच ने काफी मेहनत किया है. सारे खिलाड़ी लगातार प्रैक्टिस कर रहे हैं. निश्चित तौर पर कोरोना का समय है इसीलिए पहले जाना पड़ रहा है. उम्मीद है कि हमलोग वहां अच्छा प्रदर्शन कर जीत हासिल करेंगे. 22 खिलाड़ी के अलावे कोच और 6 सहयोगी भी चेन्नई रवाना हुए हैं. रवाना होने से पहले टीम के सदस्यों को फूल माला और मिठाई खिलाकर विदा किया गया.