पटनाः ईएसआई की सुविधा हर जरूरतमंदों को मिले इसके लिए सरकार कोशिशें कर रही हैं. बिहार के सभी 38 जिलों में ईएसआई के सुविधा बहाल करने के लिए सरकार ने बिहार की जनता को आश्वस्त किया है. श्रम एवं संसाधन विभाग ने निर्णय लिया है कि अगले साल से प्रदेश के सभी 38 जिलों में ईएसआई का हॉस्पिटल खोला जाएगा.
पहले 16 जिले थे ईएसआई के दायरे में
श्रम एवं संसाधन मंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि जिस संस्थान में 10 या उससे अधिक मजदूर काम करते हैं, उन्हें यह ईएसआई का लाभ मिलेगा. इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है. पहले सिर्फ 16 जिले के लोग ही इसका लाभ प्राप्त कर सकते थे. लेकिन अब सरकार ने सभी जिलों को इससे जोड़ दिया है.
ये भी पढ़ेंः खगड़िया के इस गांव में सड़क के लिए तरस रहे लोग, आज भी घोड़ा है इनकी मुख्य सवारी
22 और जिलों को ईएसआई से जोड़ा गया
मंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि पहले सिर्फ 16 जिले को ही ईएसआई की सुविधा मिलती थी. लेकिन सरकार ने इसमें 22 और जिलों को जोड़ दिया. अब कुल 38 जिले ईएसआई की सुविधा ले सकेंगे. उन्होंने कहा कि ईएसआई हॉस्पिटल खोलने को लेकर हर जिले में 3 महीना पर एक जागरूकता स्वास्थ्य कैंप लगाया जाएगा, जिसमें सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी और जरूरतमंदों को मदद पहुंचाई जाएगी.