ETV Bharat / state

बिहार में बाढ़ से 21 लोगों की मौत, 69 लाख की आबादी प्रभावित

author img

By

Published : Aug 7, 2020, 5:37 PM IST

बिहार में एक तरफ कोरोना महामारी, तो दूसरी तरफ बाढ़ कहर बरपा रही है. बाढ़ से प्रदेश के 16 जिले बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर

बिहार में बाढ़
बिहार में बाढ़

पटना: बिहार की सभी प्रमुख नदियों में उफान जारी है. इस बीच बाढ़ के कारण राज्य के 16 जिलों की 69 लाख की आबादी प्रभावित हो चुकी है. बाढ़ के कारण अब तक 21 लोगों की मौत हो गई है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं.

इधर, राज्य सरकार भी बाढ़ पीड़ित परिवारों के बैंक खाते में 6000 रुपये पहुंचाकर आर्थिक मदद देने में जुटी हुई है. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक, राज्य के 16 जिलों के कुल 124 प्रखंडों की 1 हजार 185 पंचायतें बाढ़ से प्रभावित हुई हैं. इन क्षेत्रों में करीब 69 लाख की आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई है.

राशन को सुरक्षित स्थान पर ले जाते ग्रामीण
राशन-पानी सुरक्षित स्थान पर ले जाते ग्रामीण

1 हजार 402 सामुदायिक किचेन
आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक, बाढ़ प्रभावित इलाकों में 8 राहत शिविर खोले गए हैं, जहां 12 हजार से ज्यादा लोग रह रहे हैं. इसके अलावा बाढ़ प्रभावित इलाकों में कुल 1,402 सामुदायिक रसोईघर चलाए जा रहे हैं, जिसमें प्रतिदिन करीब दस लाख लोग भोजन कर रहे हैं.

जुगाड़ नाव बनी है सहारा
जुगाड़ नाव बनी है सहारा

21 लोगों की मौत
बाढ़ के दौरान अलग-अलग इलाकों में हुईं विभिन्न घटनाओं में 21 लोगों की मौत हुई है. इनमें सबसे अधिक सात लोगों की मौत दरभंगा जिले में तथा छह लोगों की मौत मुजफ्फरपुर जिले में हुई है. इस बीच 23 मवेशियों की भी मौत हो गई है.

एक तस्वीर ये भी (दरभंगा)
एक तस्वीर ये भी (दरभंगा)

बचाव एवं राहत कार्य के लिए 33 टीमें
सभी बाढ़ प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 33 टीमें राहत एवं बचाव का कार्य कर रही हैं. उन्होंने बताया कि अब तक 4,81,939 लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से निकालकर सुरक्षित इलाकों में पहुंचाया गया है.

जलमग्न गांव
जलमग्न गांव

दी जा रही राहत राशि
बाढ़ प्रभावित प्रत्येक परिवार को ग्रेच्युट्स रिलीफ के अंतर्गत 6,000 रुपये की राशि दी जा रही है. अभी तक 4,50,129 परिवारों के बैंक खाते में कुल 270.80 करोड़ रुपये जीआर की राशि भेजी जा चुकी है. ऐसे परिवारों को एसएमएस के माध्यम से सूचित भी किया गया है.

चलें सुरक्षित स्थान की ओर
चलें सुरक्षित स्थान की ओर

घट रहा जलस्तर- जल संसाधन विभाग
बिहार राज्य जल संसाधन विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि कोसी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. गुरुवार की शाम इसके जलस्तर में वृद्धि हुई थी, लेकिन शुक्रवार को फिर इसकी प्रवृत्ति कमी की दिख रही है. वीरपुर बैराज के पास शुक्रवार को सुबह छह बजे कोसी का जलस्तर 1.85 लाख क्यूसेक था, जो आठ बजे घटकर 1.83 लाख क्यूसेक हो गया.

पटना में घटा गंगा का जलस्तर
पटना में घटा गंगा का जलस्तर

इधर, गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि हुई है. गंडक का जलस्राव वाल्मीकिनगर बराज पर सुबह छह बजे 1.61 लाख क्यूसेक था जो आठ बजे बढ़कर 1.63 लाख क्यूसेक पहुंच गया है.

साहब कोई नहीं आया
साहब कोई नहीं आया

खतरे के निशान से ऊपर बह रही ये नदियां
इस बीच, राज्य की करीब सभी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. बागमती जहां ढेंग, सोनाखान, कटौंझा, बेनीबाद और हायाघाट के पास खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, वहीं बूढ़ी गंडक सिकंदरापुर, समस्तीपुर रेल पुल, रोसड़ा रेल पुल और खगड़िया में लाल निशान के ऊपर है. इधर, कमला बलान जयनगर व झंझारपुर रेल पुल के पास खतरे के निशान से ऊपर है. गंगा नदी कहलगांव में लाल निशान के ऊपर है, जबकि घाघरा और अधवारा भी कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.

कटान जारी
कटान जारी
  • मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले चार-पांच दिनों तक पूरे बिहार में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, जिसको देखते हुए सभी जिलों को अलर्ट करा दिया गया है.

पटना: बिहार की सभी प्रमुख नदियों में उफान जारी है. इस बीच बाढ़ के कारण राज्य के 16 जिलों की 69 लाख की आबादी प्रभावित हो चुकी है. बाढ़ के कारण अब तक 21 लोगों की मौत हो गई है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं.

इधर, राज्य सरकार भी बाढ़ पीड़ित परिवारों के बैंक खाते में 6000 रुपये पहुंचाकर आर्थिक मदद देने में जुटी हुई है. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक, राज्य के 16 जिलों के कुल 124 प्रखंडों की 1 हजार 185 पंचायतें बाढ़ से प्रभावित हुई हैं. इन क्षेत्रों में करीब 69 लाख की आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई है.

राशन को सुरक्षित स्थान पर ले जाते ग्रामीण
राशन-पानी सुरक्षित स्थान पर ले जाते ग्रामीण

1 हजार 402 सामुदायिक किचेन
आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक, बाढ़ प्रभावित इलाकों में 8 राहत शिविर खोले गए हैं, जहां 12 हजार से ज्यादा लोग रह रहे हैं. इसके अलावा बाढ़ प्रभावित इलाकों में कुल 1,402 सामुदायिक रसोईघर चलाए जा रहे हैं, जिसमें प्रतिदिन करीब दस लाख लोग भोजन कर रहे हैं.

जुगाड़ नाव बनी है सहारा
जुगाड़ नाव बनी है सहारा

21 लोगों की मौत
बाढ़ के दौरान अलग-अलग इलाकों में हुईं विभिन्न घटनाओं में 21 लोगों की मौत हुई है. इनमें सबसे अधिक सात लोगों की मौत दरभंगा जिले में तथा छह लोगों की मौत मुजफ्फरपुर जिले में हुई है. इस बीच 23 मवेशियों की भी मौत हो गई है.

एक तस्वीर ये भी (दरभंगा)
एक तस्वीर ये भी (दरभंगा)

बचाव एवं राहत कार्य के लिए 33 टीमें
सभी बाढ़ प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 33 टीमें राहत एवं बचाव का कार्य कर रही हैं. उन्होंने बताया कि अब तक 4,81,939 लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से निकालकर सुरक्षित इलाकों में पहुंचाया गया है.

जलमग्न गांव
जलमग्न गांव

दी जा रही राहत राशि
बाढ़ प्रभावित प्रत्येक परिवार को ग्रेच्युट्स रिलीफ के अंतर्गत 6,000 रुपये की राशि दी जा रही है. अभी तक 4,50,129 परिवारों के बैंक खाते में कुल 270.80 करोड़ रुपये जीआर की राशि भेजी जा चुकी है. ऐसे परिवारों को एसएमएस के माध्यम से सूचित भी किया गया है.

चलें सुरक्षित स्थान की ओर
चलें सुरक्षित स्थान की ओर

घट रहा जलस्तर- जल संसाधन विभाग
बिहार राज्य जल संसाधन विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि कोसी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. गुरुवार की शाम इसके जलस्तर में वृद्धि हुई थी, लेकिन शुक्रवार को फिर इसकी प्रवृत्ति कमी की दिख रही है. वीरपुर बैराज के पास शुक्रवार को सुबह छह बजे कोसी का जलस्तर 1.85 लाख क्यूसेक था, जो आठ बजे घटकर 1.83 लाख क्यूसेक हो गया.

पटना में घटा गंगा का जलस्तर
पटना में घटा गंगा का जलस्तर

इधर, गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि हुई है. गंडक का जलस्राव वाल्मीकिनगर बराज पर सुबह छह बजे 1.61 लाख क्यूसेक था जो आठ बजे बढ़कर 1.63 लाख क्यूसेक पहुंच गया है.

साहब कोई नहीं आया
साहब कोई नहीं आया

खतरे के निशान से ऊपर बह रही ये नदियां
इस बीच, राज्य की करीब सभी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. बागमती जहां ढेंग, सोनाखान, कटौंझा, बेनीबाद और हायाघाट के पास खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, वहीं बूढ़ी गंडक सिकंदरापुर, समस्तीपुर रेल पुल, रोसड़ा रेल पुल और खगड़िया में लाल निशान के ऊपर है. इधर, कमला बलान जयनगर व झंझारपुर रेल पुल के पास खतरे के निशान से ऊपर है. गंगा नदी कहलगांव में लाल निशान के ऊपर है, जबकि घाघरा और अधवारा भी कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.

कटान जारी
कटान जारी
  • मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले चार-पांच दिनों तक पूरे बिहार में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, जिसको देखते हुए सभी जिलों को अलर्ट करा दिया गया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.