पटना: श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 357वें प्रकाश पर्व के अवसर पर मंगलवार 9 से 23 जनवरी तक 20 जोड़ी ट्रेनों का पटना साहिब स्टेशन पर ठहराव शुरू किया जा रहा है. पटना साहिब स्टेशन पर कुल 20 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें दो मिनट के लिए रुकेंगी. अस्थायी ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है. इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी. रेलवे ने सिख यात्रियों की सुविधा को देखते हुए लिया है, ताकि वे श्री गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज की 357 वीं प्रकाश पर्व शामिल हो सके.
बांका राजेंद्र नगर एक्सप्रेस भी रुकेगी: आसनसोल छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबई एक्सप्रेस, छत्रपति शिवाजी टर्मिनल आसनसोल मुंबई एक्सप्रेस, रक्सौल लोकमान्य तिलक कर्मभूमि एक्सप्रेस ,लोकमान्य तिलक रक्सौल कर्म भूमि एक्सप्रेस, वाराणसी राजगीर बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस, राजगीर वाराणसी बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस ,अलीपुरद्वार दिल्ली महानंदा एक्सप्रेस, हावड़ा प्रयागराज रामबाग विभूति एक्सप्रेस ,प्रयागराज रामबाग हावड़ा विभूति एक्सप्रेस, शालीमार पटना दूरंतो एक्सप्रेस, पटना शालीमार दूरंतो एक्सप्रेस ,पुरी पटना बैद्यनाथ धाम एक्सप्रेस, पटना पूरी बैद्यनाथ धाम एक्सप्रेस, ओखा गुवाहाटी द्वारिका एक्सप्रेस, गुवाहाटी ओखा द्वारिका एक्सप्रेस, सूरत भागलपुर एक्सप्रेस ,भागलपुर सूरत एक्सप्रेस, बांका राजेंद्र नगर एक्सप्रेस ,राजेंद्र नगर बांका एक्सप्रेस स्टेशन पर रुकेगी.
हावड़ा नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस का ठहराव: कोलकाता नंगलदम एक्सप्रेस, नंगलदम कोलकाता एक्सप्रेस, हावड़ा नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, नई दिल्ली हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस, धनबाद पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस, पटना धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस, अजमेर भागलपुर एक्सप्रेस ,भागलपुर आनंद विहार भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस, दरभंगा मैसूर बागमती एक्सप्रेस, मैसूर दरभंगा बागमती एक्सप्रेस, हावड़ा देहरादून एक्सप्रेस, हावड़ा देहरादून एक्सप्रेस, कोलकाता उदयपुर अनन्या एक्सप्रेस, उदयपुर कोलकाता अनन्या एक्सप्रेस, जयनगर आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस, आनंद विहार जयनगर गरीब रथ एक्सप्रेस, गोंडा राजेंद्र नगर एक्सप्रेस, राजेंद्र नगर गुड्डा एक्सप्रेस इन सभी ट्रेनों को 2 मिनट का अस्थाई ठहराव दिया गया है.
ये भी पढ़ें
पूर्व मध्य रेलवे को मिली देश की पहली अमृत भारत ट्रेन, सबसे पहले हाजीपुर के रेल ट्रैक पर दौड़ेगी
मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार से गुजरने वाली 9 ट्रेनों का बदला रूट, रेलवे का फैसला, यहां देखें लिस्ट