पटना: देशभर में एक बार फिर से कोरोना के मामले में बढ़ोतरी (Covid Update In Bihar) होने लगी है. इस वैरिएंट से अब बिहार भी अछूता नहीं है. देश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 6050 हो गई है. वहीं बिहार में भी एक्टिव मामलों की संख्या 76 हो गई है. बताया जाता है कि जहां एक महीने पहले प्रदेश में कोरोना के एक से घटकर मरीजों की संख्या शून्य पर पहुंच गई थी. वहीं 2 सप्ताह से कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी दिखने लगा है. प्रतिदिन नए मामलों की संख्या पिछले दिन के रिकॉर्ड तोड़ रही है.
ये भी पढ़ें- देशभर में बढ़ रहे कोरोना के मरीज, 11% से ज्यादा मामले सिर्फ हरियाणा और हिमाचल से
बिहार में कोरोना के नए मरीज: बिहार में बीते 24 घंटे में कोरोना के 20 नए मामले मिले हैं. इनमें पटना जिले के 11 मामले हैं. पीएमसीएच के एसटीसीआई विभाग के एक डॉक्टर भी संक्रमित हुए. इस सप्ताह में 3 डॉक्टर के साथ ही कई स्वास्थ्य कर्मी भी संक्रमित हुए हैं. प्रदेश में भी एक्टिव मामलों की संख्या 76 हो गई है. जबकि पटना में ही सिर्फ एक्टिव मामलों की संख्या 53 हो चुकी है. हालांकि इसमें कई मरीज ऐसे हैं जिन्हें अधिकांश हल्के लक्षण भी हैं और कुछ माध्यम लक्षण के साथ सभी मरीज होम आइसोलेशन में इलाजरत हैं.
वैक्सीनेशन एकमात्र उपाय: कोरोना से बचाव के खिलाफ वैक्सीनेशन ही एकमात्र उपाय है. क्योंकि यह संक्रमण की गंभीरता को कम करता है. संक्रमण जब अपने पीक पर था. तभी लोग वैक्सीनेशन के लिए बेचैन रहते थे. जबकि संक्रमण के मामले घटने के साथ ही वैक्सीनेशन में काफी उदासीनता बढ़ गई. इसका नतीजा यह हुआ कि 21 मार्च को लगभग 15,000 कोरोना वैक्सीन एक्सपायर हो गया. फिलहाल प्रदेश में वैक्सीन पूरी तरह से खत्म हो गई है.
वैक्शीनेशन का कार्य ठप: पूरे राज्यभर में वैक्सीनेशन का कार्य पूरी तरह से ठप है. ऐसे में राज्य स्वास्थ्य समिति ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से एक लाख टीके की मांग की है. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने लोगों से अपील किया है कि अगर अस्पतालों में जा रहे हैं, तब सभी लोग चेहरे पर मास्क का प्रयोग करना बिल्कुल न भूले. साथ ही कोरोना गाइडलाइंस का पालन भी करें.